विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2014

'आप' ने गैस की कीमत को लेकर चुनाव आयोग के आदेश का स्वागत किया

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग द्वारा केंद्र सरकार को 1 अप्रैल से गैस की कीमतें दोगुनी करने के फैसले को चुनाव तक टालने का निर्देश देने का स्वागत करते हुए आज रात कहा कि ‘यह आम आदमी के लिए एक बड़ी राहत है।

पार्टी ने देर रात एक बयान जारी कर कहा, चुनाव आयोग का फैसला आम आदमी के लिए बड़ी राहत है, जो ऐसा न होने पर परिवहन एवं खाद की बढ़ी कीमतों के प्रभाव से जूझता और इसके साथ ही सभी जरूरी वस्तुओं की कीमतें बढ़तीं।

बयान में कहा गया, आप देश की जनता को मुद्दे पर पार्टी के रुख के समर्थन के लिए बधाई देती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, गैस कीमतें, अरविंद केजरीवाल, AAP, Gas Price, Arvind Kejriwal