विज्ञापन
This Article is From May 16, 2014

'आप' ने कहा, आम चुनाव से मिली सीख

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (आप) की शुरुआती उपलब्धियों पर देखे गए अति उत्साह से उलट शुक्रवार को कार्यालय पर शांत और चिंतनशील माहौल देखा गया।

पार्टी के लगभग 200 कार्यकर्ता टीवी के सामने लोकसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों पर नजर जमाए बैठे हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बड़ी जीत मिलने के संकेत नजर आ रहे हैं।

दिल्ली के पूर्व विकास एवं श्रम मंत्री गिरीश सोनी ने बताया, यह हमारे लिए सीखने का अनुभव रहा। जीतना हमारा उद्देश्य नहीं था। लेकिन लोगों ने हमें समर्थन दिया।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में 28 सीट जीतकर कांग्रेस के समर्थन से राजधानी में सरकार बनाने वाली आप लोकसभा चुनाव मतगणना के रूझानों के मुताबिक सात सीटों के साथ दूसरे नम्बर पर चल रही है।

आप के नेता योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण और मनीष सिसोदिया भी हनुमान रोड स्थित पार्टी कार्यालय में जमा हैं। नेताओं के मुताबिक, पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल इस समय वाराणसी में हैं, जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ा। केजरीवाल एक दिन पहले गुड़गांव के एक ध्यान केंद्र में थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अफजल गुरु, सर्जन बरकती और इंजीनियर रशीद...कश्मीर के वोटरों के मन में क्या?
'आप' ने कहा, आम चुनाव से मिली सीख
4 बार CM, 13 साल की उम्र से जुड़े हैं RSS से, विदिशा से 6 बार के सांसद शिवराज बने मोदी सरकार में मंत्री
Next Article
4 बार CM, 13 साल की उम्र से जुड़े हैं RSS से, विदिशा से 6 बार के सांसद शिवराज बने मोदी सरकार में मंत्री
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com