अमेठी लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुमार विश्वास ने आज दावा किया कि जिला प्रशासन ने उनकी पत्नी, बहन और दूसरे करीबी संबंधियों को अमेठी छोड़ने के लिए कहा है और ऐसा न होने पर उन्हें हिरासत में ले लिया जाएगा।
विश्वास ने आरोप लगाया कि उनके कुछ समर्थकों को सोमवार रात पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।
उन्होंने आरोप लगाया, यहां तक कि मेरी पत्नी, बहन और करीबी संबंधियों को भी तत्काल अमेठी से जाने के लिए कहा गया है अन्यथा उन्हें हिरासत में लिया जा सकता है। रात करीब 11.30 बजे पुलिस का एक वाहन मेरे आवास पर पहुंचा और उन्होंने माइक पर घोषणा की कि मेरी पत्नी और बहन सहित कार्यकर्ता और परिजन यह जिला छोड़ दें। आप नेता ने यह भी आरोप लगाया कि उनके कुछ कार्यकर्ताओं को मोहनगंज पुलिस चौकी (तिलोई विधानसभा क्षेत्र के तहत) में कुछ घंटे तक ‘हिरासत’ में रखा गया और उनके बैग फेंक दिए गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं