विज्ञापन
This Article is From May 06, 2014

बीजेपी का दावा, बिहार में जदयू के 50 विधायक उनके संपर्क में

बीजेपी का दावा, बिहार में जदयू के 50 विधायक उनके संपर्क में
फाइल फोटो
पटना:

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज दावा किया कि प्रदेश में सत्तासीन पार्टी जदयू के 50 से अधिक विधायक उनकी पार्टी के संपर्क में है और इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में खुलकर समर्थन किया है।

पटना में आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुशील ने दावा किया कि प्रदेश में सत्तासीन पार्टी जदयू के 50 से अधिक विधायक उनकी पार्टी के संपर्क में है और इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में खुलकर समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि जदयू के ये विधायक बिहार में जो कुछ भी हो रहा है उससे खुश नहीं हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राजनीतिक ग्राफ गिरा है और जदयू के ये विधायक इस डर से उनका समर्थन कर रहे हैं, कहीं बिहार में आरजेडी और लालू प्रसाद सत्ता में फिर से न आ जाएं।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष 16 जून को जदयू के बीजेपी से नाता तोड़ लिए जाने पर बीजेपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जनादेश के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया था और उसी समय से इन दोनों दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया था, जो कि अभी भी जारी है।

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने का विरोध कर रही जदयू ने मोदी को बीजेपी द्वारा चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाने पर जदयू ने भाजपा से अपना 17 साल पुराना संबंध तोड़ लिया था।

जदयू के बीजेपी से नाता तोड़े जाने के पूर्व नीतीश मंत्रिमंडल में उपमुख्यमंत्री रहे सुशील कुमार मोदी ने कहा कि उनका मकसद अभी सरकार गिराना नहीं। लोकसभा चुनाव अभी जारी है और यह मामला इस चुनाव के समाप्त होने पर उठेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजेपी, सुशील कुमार मोदी, जदयू, बिहार, लोकसभा चुनाव 2014, नीतीश कुमार, Bihar, Sushil Kumar Modi, JDU, Nitish Kumar, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014