विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2014

10 बातें : भाजपा से क्यों डर रही है शिवसेना?

10 बातें : भाजपा से क्यों डर रही है शिवसेना?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
मुंबई:

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के दो बड़े गठबंधनों में अभी भी सहमति नहीं बन पाई है। शिवसेना और भाजपा जहां एक ओर अपना-अपना दायरा बढ़ाने में लगे हैं वहीं, कांग्रेस और एनसीपी में भी तनाव बरकरार है। महाराष्ट्र में वर्तमान में कांग्रेस-एनसीपी की सरकार है और कहा जा रहा है कि सत्ता विरोधी लहर है। इसी बात का फायदा उठाने की फिराक में भाजपा और शिवसेना दोनों हैं। दोनों ही अपना दायरा बढ़ाना चाहते हैं। लेकिन, शिवसेना अपनी शर्तों पर भाजपा से गठबंधन चाहती है, तो भाजपा अपनी शर्तों पर... जानकारों की राय में शिवसेना को केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार से भी खतरा लग रहा है। आइए जानें 10 बातें आखिर शिवसेना भाजपा से क्यों डर रही है...

1. शिवसेना को लगता है कि अगर चुनाव में बीजेपी को ज्यादा सीट दी गईं और वह और ताकतवर हो गई तो बीजेपी दिल्ली का एजेंडा चलाएगी यानी चीफ मिनिस्टर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सहमति से सारे काम करेंगे। सेना छोटी होती चली जाएगी।

2. उस हालत में सेना टूट की कगार पर पहुंच जाएगी, वह अपने लोगों का ख्याल नहीं रख पाएगी तो उसके लोग बीजेपी का रुख कर सकते हैं।

3. मोदी के ताकतवर डेवलपमेंट प्रचार और हिंदुत्व का कॉकटेल, सेना की पहचान को खत्म कर सकता है।

4. एक बा़र हथियार डालने का मतलब होगा कि सेना कमजोर है और उद्धव की बाल ठाकरे जैसी तूती नहीं बोलती।

5. बीजेपी के नए स्लोगन में शिवाजी को बहुत प्रमुखता है और शिवाजी को मोदी के नारे से जोड़ दिया गया है। यानि छेत्रीय अस्मिता का प्लेट फॉर्म पूरी तरह से छिन सकता है।

6. सेना, मोदी के काल में और पहले भी सहयोगी दलों का अंजाम देख रही है, ऐसे में उसे लगता है कि वह अपने पैरों पर खड़ी नहीं दिखी तो बीजेपी भारी पड़ेगी। साथ में सेना को लगता है कि ज्यादा अच्छा जयललिता वाला फार्मेट है। जहां सहयोग जरूरत के हिसाब से दिया जाएगा।

7. सेना को लगता है कि बीजेपी पर दबाव बनाने का यह सटीक मौका है।

8. बीजेपी ने दिल्ली में मोलभाव नहीं किया, सत्ता में कुछ नहीं दिया और न ही बड़े मुद्दों पर कोई बात की, ऐसे में उसके हिस्से की मेहमत वसूलने का यह सही मौका है।

9. बीजेपी के कई नेता सेना से दोस्ती तोड़ने के पछ में हैं और अहम को बढ़ावा दे रहे हैं।

10. बाकी के छेत्रीय दलों को बीजेपी अपने पास खींचकर सेना को अलग-थलग करना चाहती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2014, Maharashtra Assembly Elections 2014, विधानसभा चुनाव 2014, Assembly Polls 2014, Maharashtra Assembly Polls 2014, शिवसेना-बीजेपी गठबंधन, Shivsena-BJP Alliance, कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन, Congress-NCP Alliance