विज्ञापन
This Article is From May 28, 2019

दिल्ली में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार, जानिए देश भर में कैसा है मौसम का हाल...

मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में पारा 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के बाद कहा कि राजधानी में इस बार भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है.

दिल्ली में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार, जानिए देश भर में कैसा है मौसम का हाल...
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

मई का महीना जैसे-जैसे बीत रहा है वैसे-वैसे गर्मी भी अपनी भीषणता बढ़ाती जा रही है. राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली (Delhi) में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. मौसम विभाग (IMD) के अनुमान के अनुसार अभी गर्मी में ओर बढ़ोतरी हो सकती है. इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में लू चलने का अनुमान भी लगाया गया है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, 'सोमवार को शहर (दिल्ली) का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 41.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री दर्ज किया गया.' इसके साथ ही मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा है कि दिल्ली के साथ साथ पूरे उत्तर भारत और मध्य भारत के भागों में मौसम शुष्क रहेगा. कई स्थानों पर लू चलेगी. वहीं पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण भारत के राज्यों में प्री-मॉनसून बारिश बढ़ने की संभावना है.

लालू प्रसाद यादव बोले- राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटना होगा आत्मघाती, फंस जाएंगे BJP के जाल में

इसके साथ ही देश भर के मौसम के बारे में अनुमान लगाते हुए मौसम विभाग ने कहा, 'वहीं उत्तर और उत्तर पश्चिम भारत के लगभग सभी भागों में इस पूरे सप्ताह मौसम शुष्क रहने की संभावना है जिसके कारण पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के सभी भागों में तापमान में लगातार वृद्धि होगी. तापमान में बढ़ोतरी के कारण उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में लू की वापसी हो सकती है. मई के आखिर तक राजस्थान और हरियाणा के 1-2 स्थानों पर तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पार कर जाएगा. हालांकि जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. तीनों पर्वतीय राज्यों में इस सप्ताह मौसम मूलतः सुहावना बना रहेगा.'

इस्तीफा देने पर अड़े राहुल गांधी को मनाने पहुंची प्रियंका, 4:30 बजे होगी राहुल के घर पर बैठक

इसके अलावा मध्य भारत में पहले से भीषण गर्मी पड़ रही है. इस सप्ताह भी मौसम के शुष्क रहने की उम्मीद है. हालांकि 29 मई से 2 जून के बीच छत्तीसगढ़ के दक्षिणी भागों में कभी-कभी बारिश हो सकती है. लेकिन मध्य प्रदेश के कुछ भागों, जैसे- मराठवाड़ा, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र और दक्षिणी राजस्थान में तापमान 44 से 46 डिग्री के बीच रहेगा. इन भागों में लू का प्रकोप रहेगा. गुजरात में भी संभावना है कि गर्मी तेज़ होगी क्योंकि बारिश के आसार न के बराबर है.'

बॉलीवुड एक्टर ने पीएम नरेंद्र मोदी से पूछा सवाल, बोले- आपकी पार्टी के 116 सांसद आपराधिक रिकॉर्ड वाले...

वहीं पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में मौसम का मिलाजुला रूप देखने को मिलेगा. असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में 29 मई तक हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. पूर्वोत्तर राज्य में कुछ स्थानों पर वर्षा हो सकती है. ओड़ीशा में भी 28 मई से बारिश शुरू होगी और 30 मई तक रुक-रुक कर बारिश जारी रहने की संभावना है. बिहार और झारखंड में 30 मई से वर्षा की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. इन क्षेत्रों में धीरे-धीरे बारिश के बढ़ने की उम्मीद है. जबकि पश्चिम बंगाल में एक और दो जून को बारिश की संभावना है. लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी बिहार, और पश्चिमी झारखंड में इस पूरे सप्ताह बारिश होने की उम्मीद हैं.'

संकट में राजस्थान सरकार? राहुल से मिलने पहुंचे अशोक गहलोत और सचिन पायलट, बैठक में प्रियंका भी रहेंगी

जबकि दक्षिण भारत के मौसम के विषय में मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दक्षिण भारत में दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक के शहरों में पूरे सप्ताह कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है. एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा भी हो सकती है. दूसरी ओर केरल में इस सप्ताह हल्की से मध्यम वर्षा रुक-रुक कर होती रहेगी. जबकि तमिलनाडु के आंतरिक हिस्सों में 31 मई तक एक-दो जगहों पर बारिश होने की संभावना है. तटीय आंध्र प्रदेश में 29 मई से और रायलसीमा में 30 मई से कुछ स्थानों पर वर्षा होने का अनुमान है. तेलंगाना में एक 2 जून को बारिश देखने को मिल सकती है. अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है जबकि कुछ स्थानों पर भारी वर्षा के आसार हैं.

(इनपुट- भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: