विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2019

दूषित पानी से फैलने वाली बीमारियों के लिए दिल्ली सरकार होगी जिम्मेदार: डॉ. हर्षवर्धन

हर्षवर्धन ने बुधवार को कहा कि पानी की गुणवत्ता को लेकर भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की हाल ही में जारी रिपोर्ट में दिल्ली के पेयजल की गुणवत्ता देश में सबसे निचले स्तर पर होने की बात ने राजधानी में जल जनित बीमारियों के ख़तरे की चिंता बढ़ा दी है.

दूषित पानी से फैलने वाली बीमारियों के लिए दिल्ली सरकार होगी जिम्मेदार: डॉ. हर्षवर्धन
केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दूषित पानी से फैलने वाली बीमारियों के प्रति किया आगाह
रिपोर्ट में दिल्ली के पेयजल की गुणवत्ता देश में सबसे निचले स्तर पर बताया
राजधानी में जल जनित बीमारियों के ख़तरे की चिंता बढ़ा दी है
नई दिल्ली:

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Dr. Harsh Vardhan) ने देश की राजधानी दिल्ली में दूषित पानी की आपूर्ति पर चिंता व्यक्त करते हुए इससे फैलने वाली बीमारियों के खतरे के प्रति आगाह किया है. हर्षवर्धन ने बुधवार को कहा कि पानी की गुणवत्ता को लेकर भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की हाल ही में जारी रिपोर्ट में दिल्ली के पेयजल की गुणवत्ता देश में सबसे निचले स्तर पर होने की बात ने राजधानी में जल जनित बीमारियों के ख़तरे की चिंता बढ़ा दी है. उन्होंने इस स्थिति के लिए दिल्ली की केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) सरकार को ज़िम्मेदार ठहराते हुए कहा कि मुख्यमंत्री दिल्ली जल बोर्ड की नाकामी छुपाने के लिए रिपोर्ट को ही गलत बताने जैसी अतार्किक बातें कर रहे हैं.

पानी पॉलिटिक्स : दो करोड़ की आबादी वाली दिल्ली शहर में यह कैसी सैंपलिंग?

हर्षवर्धन ने कहा, 'रिपोर्ट को अस्वीकार करने का कोई आधार नहीं है, क्योंकि BIS के पास अंतरराष्ट्रीय मानदंड के अनुसार पेयजल की गुणवत्ता की वैज्ञानिक रूप से जांच करने के लिए अति उन्नत सुविधाएं हैं. यह बेहद चिंता का विषय है कि दिल्ली के पेयजल के नमूने 19 मानदंडों में से किसी पर खरे नहीं उतरे.'

दिल्ली पानी पॉलिटिक्स: विवाद सुलझा- अब केंद्र-दिल्ली सरकार की संयुक्त टीम करेगी पानी की जांच

उन्होंने रिपोर्ट के हवाले से कहा कि दिल्ली मे आपूर्ति वाले दूषित जल में बहुत अधिक संक्रामक तत्व पाए गए हैं जो किडनी, लीवर और आंतों को नुकसान पहुंचा सकते है, विशेष रूप से बच्चों को निमोनिया की दहलीज तक ला सकते हैं. डॉ. हर्षवर्धन ने इन बीमारियों के फैलने के ख़तरे के प्रति आगाह करते हुए केजरीवाल सरकार से जल बोर्ड की दोषपूर्ण कार्यप्रणाली को दुरुस्त करने का अनुरोध किया ताकि पानी की गुणवत्ता को तत्काल सुधार कर लोगों को इस खतरे से बचाया जा सके.

VIDEO: दो करोड़ की आबादी वाली दिल्ली शहर में यह कैसी सैंपलिंग?

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: