दिल्ली विश्विद्यालय छात्रसंघ चुनाव में नोटा को कुछ प्रत्याशियों से ज्यादा वोट मिले.
नई दिल्ली:
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव ( DUSU ) में नोटा के खाते में भारी संख्या में आए मतों ने सबको चौंका दिया. यूं तो माना जा रहा है था कि आइसा और आम आदमी पार्टी के छात्रसंगठन CYSS का गठबंधन इस चुनाव में एबीवीपी और एनएसयूआई के सामने कड़ी चुनौती पेश करेगा. मगर ऐसा नहीं हुआ. आइसा-CYSS गठबंधन तो नोटा से ही मुकाबला करता रह गया. आलम यह रहा कि आम आदमी पार्टी के छात्र संगठन सीवाइएसएस के दो प्रत्याशियों को मिले कुल मत नोटा को मिले वोटों से कम रहे. CYSS-AISA गठबंधन की तरफ से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर AISA ने अपना उम्मीदवार और सचिव और संयुक्त सचिव पद पर CYSS के उम्मीदवार उतारे गए थे. लेकिन चार पदों पर नोटा को कुल 27739 वोट मिले जबकि AISA और CYSS को कुल मिलाकर 29506 मिले. वहीं CYSS के सचिव और संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवारों को कुल वोट 13781 मिले, जबकि नोटा को कुल 15083 मिले. इस नए गठबंधन को उम्मीद थी कि एबीवीपी और एनएसयूआई से नाराज विद्यार्थी नोटा की जगह गठबंधन को वोट देंगे, मगर ऐसा नहीं हुआ. हालांकि पिछले साल भी नोटा को करीब 27000 हजार वोट मिले थे. इससे माना जा रहा है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों में नोटा का प्रति रुझान स्थाई रूप से है.
DUSU Election Results: अध्यक्ष समेत तीन पदों पर ABVP का कब्जा, NSUI के खाते में सचिव का पद
एबीवीपी का परचम
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) (DUSU Election 2018) चुनाव में एबीवीपी ने परचम फहराया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषण (ABVP) के खाते में अध्यक्ष पद समेत तीन पद आए हैं वहीं एनएसयूआई के खाते में सचिव का पद आया है. अध्यक्ष पद पर अंकिव बसोया विजयी रहे जबकि उपाध्यक्ष पद पर शक्ति सिंह और संयुक्त सचिव पद पर ज्योति चौधरी जीतीं. वहीं सचिव पद पर NSUI के आकाश चौधरी ने जीत हासिल की है. एबीवीपी की अंकिव बसोया ने 1744 मतों के अंतर से अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है. इसी संगठन के शक्ति सिंह को उपाध्यक्ष घोषित किया गया है. उन्होंने 7673 मतों के अंतर से जीत हासिल की है. एनएसयूआई के आकाश चौधरी सचिव पद पर जीतने में कामयाब रहे वहीं संयुक्त सचिव पद एबीवीपी की ज्योति को मिला है.
वीडियो-दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी का परचम
DUSU Election Results: अध्यक्ष समेत तीन पदों पर ABVP का कब्जा, NSUI के खाते में सचिव का पद
एबीवीपी का परचम
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) (DUSU Election 2018) चुनाव में एबीवीपी ने परचम फहराया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषण (ABVP) के खाते में अध्यक्ष पद समेत तीन पद आए हैं वहीं एनएसयूआई के खाते में सचिव का पद आया है. अध्यक्ष पद पर अंकिव बसोया विजयी रहे जबकि उपाध्यक्ष पद पर शक्ति सिंह और संयुक्त सचिव पद पर ज्योति चौधरी जीतीं. वहीं सचिव पद पर NSUI के आकाश चौधरी ने जीत हासिल की है. एबीवीपी की अंकिव बसोया ने 1744 मतों के अंतर से अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है. इसी संगठन के शक्ति सिंह को उपाध्यक्ष घोषित किया गया है. उन्होंने 7673 मतों के अंतर से जीत हासिल की है. एनएसयूआई के आकाश चौधरी सचिव पद पर जीतने में कामयाब रहे वहीं संयुक्त सचिव पद एबीवीपी की ज्योति को मिला है.
वीडियो-दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी का परचम