
दिल्ली विश्विद्यालय छात्रसंघ चुनाव में नोटा को कुछ प्रत्याशियों से ज्यादा वोट मिले.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली विश्विद्यालय छात्रसंघ चुनाव में नोटा का जलवा
आम आदमी पार्टी के छात्र संगठन के प्रत्याशियों को नोटा से कम वोट
आइसा के साथ गठबंधन कर इस बार सीवाइएसएस ने लड़ा था चुनाव
DUSU Election Results: अध्यक्ष समेत तीन पदों पर ABVP का कब्जा, NSUI के खाते में सचिव का पद
एबीवीपी का परचम
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) (DUSU Election 2018) चुनाव में एबीवीपी ने परचम फहराया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषण (ABVP) के खाते में अध्यक्ष पद समेत तीन पद आए हैं वहीं एनएसयूआई के खाते में सचिव का पद आया है. अध्यक्ष पद पर अंकिव बसोया विजयी रहे जबकि उपाध्यक्ष पद पर शक्ति सिंह और संयुक्त सचिव पद पर ज्योति चौधरी जीतीं. वहीं सचिव पद पर NSUI के आकाश चौधरी ने जीत हासिल की है. एबीवीपी की अंकिव बसोया ने 1744 मतों के अंतर से अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है. इसी संगठन के शक्ति सिंह को उपाध्यक्ष घोषित किया गया है. उन्होंने 7673 मतों के अंतर से जीत हासिल की है. एनएसयूआई के आकाश चौधरी सचिव पद पर जीतने में कामयाब रहे वहीं संयुक्त सचिव पद एबीवीपी की ज्योति को मिला है.
वीडियो-दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी का परचम