
जान की परवाह किए बिना बिच सड़क लेटकर सेल्फी लेते युवक.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली पुलिस कार्रवाई करने का दावा कर रही है.
ब्रिज पर लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.
पुलिस गश्त कर रही है लेकिन कुछ कार्रवाई नहीं कर रही है.
दिल्ली का सिग्नेचर ब्रिज बना खतरनाक सेल्फी ब्रिज!
एनडीटीवी इंडिया की रिपोर्ट के बाद ट्रैफिक पुलिस ने इसे रोकने के लिए सिग्नेचर ब्रिज पर कुछ साइन बोर्ड लगाए हैं, जिन पर वाहन ब्रिज पर न खड़ा करने के लिए कहा गया है. साथ ही इन पर लिखा है कि अगर आप अपनी गाड़ी वहां खड़ी करते है तो उसे क्रेन से उठा लिया जाएगा और 600 रुपए का चालान होगा. लेकिन दिल्ली पुलिस के इस साइन बोर्ड पर लिखे निर्देशों की तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा. ब्रिज पर बीच में और गलत दिशा में गाड़ी खड़ी हुई आपको मिल जाएंगी. इसके अलावा वहां बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाते हुए भी कई लोग दिख जाएंगे. वहां दिल्ली पुलिस की गश्त भी देखने को मिली, लेकिन वह नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. वहीं ट्रैफिक पुलिस का दावा है कि वह नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
सिग्नेचर ब्रिज के बदले AAP ने पोस्ट की नीदरलैंड की तस्वीर, BJP बोली- चोरी तो आपकी फितरत में है
दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (ट्रैफिक) आलोक कुमार ने बताया, 'ब्रिज पर जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहा है, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. गलत दिशा में गाड़ी चलाने वाले 27 लोगों का चालान किया गया है. वहीं बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले 54 लोगों का भी चालान किया गया है. इसके अलावा 27 लोगों के वाहन वहां से उठाए गए हैं. दिल्ली पुलिस इस समस्या को खत्म करने की पूरी कोशिश कर रही है.'
सिग्नेचर ब्रिज बना सेल्फी ब्रिज-
जर्नल ऑफ फैमिली मेडिसिन एंड प्राइमरी केयर में एम्स से जुड़े डॉक्टरों की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2011 से 2017 तक दुनिया मे कुल 259 लोगों की जान सेल्फी लेते वक्त गई है, जिसमें से सबसे ज्यादा 159 लोगों की मौत भारत में हुई है. सेल्फी के चक्कर में जिन लोगों की मौत हुई है, उनकी उम्र 30 साल से कम थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं