
मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल पर किया हमला
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सीएम केजरीवाल पर लगाया राजनीति करने का आरोप
मनोज तिवारी ने कहा आम लोगों को होगा फायदा
जल्द विधेयक पारित कर सकती है सरकार
यह भी पढ़ें: बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी बोले- जनता के लिए जितनी बार कोर्ट आना पड़े, तैयार हूं
उन्होंने कहा कि इस देश में हर राज्य में बिजली देने का काम केन्द्र सरकार का ही है लेकिन जब राज्य सरकारें बिजली का अतिरिक्त भार जनता पर डालेगी तो केन्द्र सरकार को इस पर विधेयक लाना ही पड़ा. यह विधेयक संघीय ढांचे के अंतर्गत लाया जा रहा है. इसमें कहीं भी अधिकारों का दुरूपयोग नहीं किया जा रहा है. इससे दिल्ली की जनता को लाभ होगा और बिजली के रेट कम होंगे.
VIDEO: सुप्रीम कोर्ट ने मनोज तिवारी को लगाई फटकार.
मनोज तिवारी ने कहा कि किसी भी राज्य के राजस्व को बिना छेड़े अगर बिजली का रेट कम होता है तो इससे किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिये लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अभी इससे परेशानी होनी शुरू हो गई है. इससे यह पता लगता है कि उनकी सरकार द्वारा बिजली कंपनियों के साथ मिलकर बिजली के दामों में कहीं न कहीं घपलेबाजी की जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं