विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2016

दिल्ली में फिर लौटेगा 'ऑड-ईवन', अगला दौर 15-30 अप्रैल तक : सीएम केजरीवाल

दिल्ली में फिर लौटेगा 'ऑड-ईवन', अगला दौर 15-30 अप्रैल तक : सीएम केजरीवाल
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते सीएम केजरीवाल
नई दिल्ली:

दिल्ली में 15 दिनों के ऑड-ईवन फॉर्मूले को मिले समर्थन से उत्साहित दिल्ली सरकार एक बार फिर इसे अमल में लाने वाली है। सूबे के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि 15 अप्रैल से दिल्ली में इसे फिर लागू किया जाएगा।

केजरीवाल ने कहा है कि 81 प्रतिशत लोगों ने सर्वे में कहा है कि वह दिल्ली में इस प्रकार का सिस्टम फिर चाहते हैं। उन्होंने बताया कि लोगों से तमाम मुद्दों पर राय ली गई थी। लोगों की मांग थी कि यह फॉर्मूला स्कूली परीक्षा के बाद से लागू किया जाए। इसलिए ऐसा किया जा रहा है।

दो पहिया वाहन इसके दायरे से बाहर रहेंगे
सीएम ने कहा, इसे हर महीने 15 दिन लागू करने पर विचार चल रहा है। दो पहिया वाहन इसके दायरे से बाहर रहेंगे।
उन्होंने कहा कि इसको परमानेंट लागू तब तक नहीं कर सकते जब तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट ठीक ना हो जाए। केजरीवाल ने बताया कि 276 में से 275 मोहल्ला सभा ने कहा है कि ऑड-ईवन होना चाहिए।

फॉर्मूले के तहत महिलाओं को छूट जारी रहेगी
उन्होंने बताया कि 63% लोगों ने इसे परमानेंट लागू करने को कहा है। 92% लोगों ने कहा है कि वे दूसरी कार नहीं खरीदेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि फॉर्मूल के तहत महिलाओं को छूट जारी रहेगी। केजरीवाल ने कहा कि अब 500 रिटायर्ड डिफेन्स के लोग एसडीएम की जगह एनफोर्समेंट का काम देखेंगे। इसके साथ में परिवहन विभाग की टीम होगी। इस दौरान चालान की रकम पर अभी विचार चल रहा है। एक बार फिर प्राइवेट बसों को काम पर लगाया जाएगा।

दिल्ली सरकार के मुताबिक़ दो हफ्ते की रायशुमारी में 81 फीसदी दिल्ली ने ऑड ईवन दोबारा लाने की वकालत की, साथ ही सुझाव दिए जिसपर सरकार विचार कर रही है।

1. जिस कार में 4 से ज़्यादा यात्री हों उसको छूट मिले।
2. 65-70 साल के बुज़ुर्गों को छूट मिले।
3. दूसरे राज्यों की गाड़ियों को छूट मिले जिससे दूर से आने यात्रियों को राहत मिले।
4. ऑटो के किराए नियंत्रित हों, पहले फेज में बहुत बढ़ गए थे।
5. प्रति परिवार एक कार की अनुमति मिले, दूसरी कार पर कार की कीमत जितना टैक्स हो।
6. दफ्तरों के लिए सुबह 8 से 11 के बीच अलग अलग समय हो।
7. प्रीमियम बसों के ज़रिये कुछ पॉइंट पर शटल सर्विस शुरू हो।
8. परीक्षार्थियों को छूट मिले।
9. बाहर का कोई शख्स जो एयरपोर्ट जा रहा हो तो उसको छूट मिले।
10. जिन परिवारों के पास दो या उससे ज़्यादा कारें हैं और उनके पास केवल ऑड या केवल ईवन नंबर की कार है तो उनको ज़रूरत का नंबर दिया जाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, ऑड-ईवन फार्मूला, दिल्ली में प्रदूषण, Arvind Kejriwal, ODD-Even, Pollution In Delhi