विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2018

जामिया मिल्लिया का 'स्वच्छता पखवाड़ा' हुआ पूरा, छात्रों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर की सफाई

जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) में एक पखवाड़े से बड़े पैमाने पर चल रहा स्वच्छता अभियान आज महात्मा गांधी जयंती के साथ संपन्न हुआ.

जामिया मिल्लिया का 'स्वच्छता पखवाड़ा' हुआ पूरा, छात्रों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर की सफाई
जामिया मिल्लिया इस्लामिया स्वच्छता अभियान संपन्न हुआ.
नई दिल्ली : जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) में एक पखवाड़े से बड़े पैमाने पर चल रहा स्वच्छता अभियान आज महात्मा गांधी जयंती के साथ संपन्न हुआ. विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जेएमआई परिसर ही नहीं, बल्कि आस पास की रिहायशी बस्तियों और बाज़ारों में भी जाकर स्थानीय लोंगो को साथ लेकर सफाई की. सफेद टी शर्ट और नारंगी रंग की टोपी लगाए जेएमआई के सैंकड़ों छात्र सफाई की महत्ता का पैगाम लेकर सुखदेव विहार, सराय जुलेना और न्यू फ्रैंड्स कॉलोनी गए और वहां सफाई की. बच्चों के इस कार्य से अभिभूत, स्थानीय लोग भी पूरे उत्साह से उनके साथ सफाई अभियान में जुट गए।.

जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने विश्व के टॉप 1000 शैक्षणिक संस्थानों में अपनी जगह बनाए रखी

छात्रों ने न्यू फ्रैंड्स कॉलोनी कम्युनिटी सेंटर में सफाई को लेकर एक नुक्कड़ नाटक भी किया, जिसे सबने काफी सराहा. इस नाटक को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकत्र हुए. दर्शकों की इतनी तादाद थी कि आस पास की छतों और पेड़ों पर चढ़कर कई लोगों ने इसका लुत्फ़ उठाया. इस स्वच्छता अभियान में जेएमआई एनएसएस के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. स्वच्छता पखवाड़े का समापन सफाई-सुथराई विषय पर पेंटिंग प्रतिस्पर्धा से हुआ. 

फेलो ऑफ नेशलन अकैडमी के लिए चुने गए जामिया के प्रोफेसर

दिल्ली की एनएसएस ऑफिसर रूमी जौहरी इसमें हिस्सा लेने ख़ास तौर पर आईं. उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान में इतनी बड़ी तादाद में जेएमआई के छात्रों की हिस्सेदारी से वह अभिभूत हैं. इसके लिए उन्होंने जेएमआई छात्रों, अध्यापकों और प्रशासन का धन्यवाद किया और उन्हें मुबारकबाद दी. जेएमआई एनएसएस के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रो. नियामतउल्ला खान ने कहा कि विश्वविद्यालय ने हमेशा से ही सफाई सुथराई पर ख़ास ध्यान दिया है. छात्रों को सफाई के प्रति और अधिक प्रतिबद्ध करने और साथ ही आस पास की बस्तियों और बाज़ारों में भी इस पैग़ाम को ले जाने के लिए विश्वविद्यालय ने 'स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा' का आयोजन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में जेएमआई के डिप्टी प्रोग्राम ऑफिसर वीएच सिद्दीक़, प्रोग्राम ऑफिसर एनएसएस डॉ. आबिद हुसैन और डॉ. नवेद जमाल ने महत्वूर्ण भूमिका निभाई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली में Coronavirus वैक्सीनेशन ने बनाया रिकॉर्ड, 1 दिन में सबसे ज्यादा लोगों का टीकाकरण
जामिया मिल्लिया का 'स्वच्छता पखवाड़ा' हुआ पूरा, छात्रों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर की सफाई
दिल्ली में प्रदूषण 'खतरनाक' स्तर पर, कई जगहों पर PM 2.5 का लेवल 500 के करीब पहुंचा, पूरे शहर पर चढ़ी धुंध की चादर
Next Article
दिल्ली में प्रदूषण 'खतरनाक' स्तर पर, कई जगहों पर PM 2.5 का लेवल 500 के करीब पहुंचा, पूरे शहर पर चढ़ी धुंध की चादर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com