Junior NTR Devara disappointed audience: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. फिल्म में उनका और सैफ अली खान का शानदार एक्शन देखने को मिल रहा है. विदेशों में जूनियर एनटीआर की इस फिल्म को अच्छी एडवांस बुकिंग मिली है. इंडिया में भी देवरा को कई जगह दर्शकों ने खूब पसंद किया है. लेकिन कुछ जगहों पर जूनियर एनटीआर की फिल्म को लेकर दर्शकों ने नाराजगी जाहिर की है. लोगों ने गुस्से में सुपरस्टार के पुतले को आग तक लगाई है, जिनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
इस बात का दावा खुद को फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले बॉलीवुड एक्टर केआरके (कमाल आर खान) ने किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया है कि देवरा को देखने के बाद दर्शकों को गुस्सा आ गया है. केआरके सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर जूनियर एनटीआर की फिल्म को लेकर लिखा, 'लोग देवरा देख कर इतने निराश हुए कि हैदराबाद में सिनेमाघर के बाहर हीरो जूनियर एनटीआर का पुतला फूंका! लोगों का कहना था कि ‘देवरा' जैसी खराब फिल्म क्यों बनाई गयी है! ये जनता के साथ धोखा है!
लोग film #Devare देख कर इतने निराश हुए, कि हैदराबाद में सिनेमाघर के बाहर हीरो जूनियर एनटीआर का पुतला फूंका! लोगों का कहना था कि ‘देवरा' जैसी खराब फ़िल्म क्यों बनाई गयी है! ये जनता के साथ दोखा है!🤪
— KRK (@kamaalrkhan) September 27, 2024
#devara Movie chusi disappoint ayina fans, frustration lo banners fire chesthunaru
— Lord Brahmi (@ItzurLord) September 27, 2024
Banners fire chesthey em vasthadi ra velli #KoratalaSiva gaadini thagala pettandi #DisasterDevara ichindhuku #Jrntr fans nundi ilantivi asalu expect cheyaledu pic.twitter.com/vnW3uR63Gh
Fans Burning NTR Cutout Outside Hyderabad Theatre after the Initial Poor Ratings & Bad Talk for the Movie #Devara ! pic.twitter.com/QGzykbUZfW
— Raees🚁 (@RaeesHere_) September 27, 2024
सोशल मीडिया पर केआरके का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. एक्टर के फैंस सहित तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं. आपको बता दें कि आरआरआर के बाद जूनियर एनटीआर अपनी फिल्म देवरा लेकर आए हैं. इस फिल्म के दो पार्ट है. पहला पार्ट सिनेमाघरों में रिलीज हो चुका है. बीते दिनों देवरा पार्ट 1 का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे खूब पसंद किया गया था. इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में सैफ अली खान विलेन के रोल में हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं