विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2018

'आप' पर और कितने दाग? चार मंत्रियों को गंभीर आरोपों की वजह से देना पड़ा है इस्तीफा

संसदीव सचिव नियुक्ति के मामले में पार्टी के 20 विधायकों पर लाभ के पद का आरोप लगा तो चुनाव आयोग ने अयोग्य घोषित करने की सिफारिश कर दी जिस पर राष्ट्रपति ने भी मुहर लगा दी.

'आप' पर और कितने दाग? चार मंत्रियों को गंभीर आरोपों की वजह से देना पड़ा है इस्तीफा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( फाइल फोटो )
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी  के  20 विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के फैसले के खिलाफ  दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई होनी है. 8 विधायकों ने याचिका दी थी. कभी भ्रष्टाचार मिटाने और ईमानदारी के नारे के दम पर दिल्ली की सत्ता में काबिज हुई अरविंद केजरीवाल की पार्टी पर ही भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लग चुके हैं. संसदीव सचिव नियुक्ति के मामले में पार्टी के 20 विधायकों पर लाभ के पद का आरोप लगा तो चुनाव आयोग ने अयोग्य घोषित करने की सिफारिश कर दी जिस पर राष्ट्रपति ने भी मुहर लगा दी. लेकिन ये पहला मौका नहीं है कि पार्टी नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. सत्येंद्र जैन पर कालेधन के सफेद करने का आरोप लगा है. वह भी सत्येंद्र जैन पर जांच भी चल रही है. लेकिन इसके अलावा कई और मंत्री हैं जिन पर आरोप लगा और उनको अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा.

20 विधायक मामला: AAP ने कहा, चुनाव से डर नहीं लगता, लेकिन हमारे साथ यह दोहरा मापदंड क्यों?

1- परिवहन मंत्री रहे गोपाल राय
20 विधायक मामला:  AAP ने कहा, चुनाव से डर नहीं लगता, लेकिन हमारे साथ यह दोहरा मापदंड क्यों?
गोपाल राय आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. कई मामलों में अभी भी वह पार्टी की ओर से राय रखते हैं. केजरीवाल सरकार में उनको परिवहन मंत्री बनाया गया था. प्रीमियर बस सेवा को शुरू करने में हुई गड़बड़ी जांच के लिए जब भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया तो पहले ही इस्तीफा दे दिया.

गोपाल राय के आरोपों पर कुमार विश्‍वास का पलटवार, कहा- मेरे खिलाफ हर रोज नए-नए 'कटप्पा' आते हैं

2- कानून एवं पर्यटन मंत्री रहे जितेंद्र सिंह तोमर
दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर को मिली जमानत
फर्जी डिग्री के मामले में जितेंद्र सिंह तोमर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर  लिया था. इसके बाद उन्हें मंत्री पद से हटा दिया गया. इनके खिलाफ जांच अभी जारी है.

लाभ के पद का मामला: हाईकोर्ट में सुनवाई आज, ये है AAP विधायकों की रणनीति

3- खाद्य और आपूर्ति मंत्री रहे आसिम अहमद पर भी आरोप
Sacked AAP Minister Asim Khan Rebuts Graft Charges: Highlights
आसिम अहमद पर आरोप है कि उन्होंने अपने एक इलाके में निर्माण के लिए एक बिल्डर से रिश्वत मांगी थी.  मंत्री पद की जिम्मेदारी उनसे छीन ली गई.  सीबीआई जांच अभी जारी है.

4- संदीप कुमार का सेक्स स्कैंडल

महिला एवं बाल विकास मंत्री संदीप कुमार पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगा दिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उनको भी मंत्री पद से इस्तीफा हटाना पड़ गया.

वीडियो

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com