पीड़ित महिला ने आरोपी अधिवक्ता पर चाकू से हमले का भी आरोप लगाया.
आगरा में कांग्रेस पार्टी के दफ्तर में एक महिला के साथ रेप का कथित मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि एक अधिवक्ता ने मदद करने के बहाने उसे फंसाया और फिर कई बार रेप किया. इतना ही नहीं महिला का आरोप है कि अधिवक्ता उसके साथ मारपीट करता था और धमकी भी देता था. महिला ने अधिवक्ता पर जबरन नमाज पढ़वाने और रोजा रखने का दबाव बनाने जैसे आरोप भी लगाए हैं. महिला ने बताया कि एक पारिवारिक विवाद के चलते आगरा के दीवानी कोर्ट गई थी, वहीं अधिवक्ता से मुलाकात हुई थी.
आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र की रहने वाली महिला का अपने भाई से विवाद चल रहा था. साल 2019 में महिला न्याय की उम्मीद में आगरा के दीवानी कोर्ट में पहुंची थी, जहां उसकी मुलाकात जलाउद्दीन से हुई थी. महिला का आरोप है कि अधिवक्ता जलालुद्दीन ने मदद करने का भरोसा दिलाया और अपने जाल में फंसाना शुरू कर दिया. मदद की उम्मीद में महिला ने अधिवक्ता को अपनी पूरी बात बताई, फिर अधिवक्ता का महिला के घर आना जाना शुरू हो गया.
दवा दिलाने के बहाने ले गया कांग्रेस दफ्तर
महिला ने आरोप लगाया है कि एक दिन अधिवक्ता जलाउद्दीन घर आया तब उसकी तबीयत खराब थी तो दवा दिलाने के बहाने अधिवक्ता एमजी रोड स्थित कांग्रेस पार्टी के कार्यालय ले गया और वहां जबरन रेप किया. महिला ने कहा कि अधिवक्ता ने इस घटना के बारे में किसी को बताने पर समाज में बदनामी करने की भी धमकी दी.
महिला का आरोप है कि ब्लैकमेल कर आरोपी अधिवक्ता ने कई बार रेप की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता ने बताया कि इसके बाद जलाउद्दीन घर पर जबरन आने लगा और मारपीट भी करता था. उससे बचने के लिए हम घर के बाहर ताला लगा देते थे, जिससे वह ताला देखकर लौट जाए. हालांकि उसकी हरकतें लगातार बढ़ती गई. अगर महिला विरोध करती तो उसके साथ मारपीट तक की जाती थी.
आरोपी ने चाकू से हमले का भी किया प्रयास
पीड़िता ने बताया कि अधिवक्ता जलालुद्दीन उनके घर पर ही नमाज पढ़ने लगा और मुझसे भी नमाज पढ़ने और रोजा रखने के लिए कहता था. पीड़ित महिला ने बताया कि अधिवक्ता ने एक दिन चाकू से हमला करने का भी प्रयास किया. घर में नमाज पढ़ने का मैं विरोध करती तो वह मारपीट करता था. उन्होंने बताया कि वह जबरन घर में घुसने लगा, जिसके सीसीटीवी वीडियो भी हैं.
अब पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने अधिवक्ता पर रेप सहित अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला की शिकायत पर थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं