
उत्तर प्रदेश के वाराणसी के एक ढाबे से MSC की छात्रा की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. घटना मिर्जामुराद इलाके के एक ढाबे की बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार इस ढाबे के एक कमरे से छात्रा का शव मिला है. पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है. घटना के बाद से ढाबा संचालक फरार है.
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि वाराणसी के मिर्जमुराद गांव की रहने वाली 22 वर्षीय युवती एमएससी कर रही थी और वो आज सुबह सुबह 9:30 बजे कॉलेज के लिए घर से निकली थी. लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी. इसके बाद युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में होटल विधान बसेरा ढाबा के पीछे, रूपापुर स्थित एक पक्के मकान के कमरे में पाया गया.
जांच में पता चला है कि छात्रा एक शख्स के साथ ढाबे के पीछे बने कमरे में गई थी.शाम को सफाई के लिए गए कर्मचारी ने यवुता की शव देखा. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मृतक लड़की के भाई ने ढाबे संचालक सहित उसके दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया.पुलिस ने मौके पर पहुंच कर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया और अहम सबूत जुटाए गए हैं. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग में हत्या का प्रतीत हो रहा है. युवती के परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर हत्या का अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं