विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2022

आफताब पूनावाला ने मर्डर के महीनों बाद तक श्रद्धा वालकर का फोन अपने पास रखा : पुलिस

सूत्रों के मुताबिक, श्रद्धा की हत्या के कई महीनों बाद तक अफताब ने श्रद्धा का मोबाइल फोन अपने पास ही रखा था. मुंबई पुलिस ने जब उसे पूछताछ के लिए बुलाया था, उस वक्त भी श्रद्धा का मोबाइल फोन उसके पास था.

आफताब पूनावाला ने मर्डर के महीनों बाद तक श्रद्धा वालकर का फोन अपने पास रखा : पुलिस
सूत्रों के अनुसार आफताब के फ्लैट से कई धारदार हथियार बरामद हुए हैं.

श्रद्धा वालकर हत्याकांड में अब नया खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक जांच में पता चला है कि आफताब ने चाइनीज चापड़ से श्रद्धा की बॉडी के टुकड़े किए थे. पुलिस ने अफताब के फ्लैट से कई धारदार हथियार बरामद करने का दावा किया है और दावा ये भी की उन्हीं हथियारों से श्रद्धा की बॉडी के टुकड़े किए गए थे. चापड कहां से खरीदा गया था, इसकी जांच चल रही है.

साथ ही पुलिस ये भी जांच कर रही है कि क्या ये हथियार 18 मई के पहले तो नहीं खरीदे गए थे? अगर ये साबित होता है कि हथियार हत्या के पहले खरीदे गए थे तो ये साबित हो जाएगा कि आफताब ने साजिश के तहत हत्या की. हालांकि, अफताब लगातार यही कह रहा है कि उसने गुस्से में कत्ल किया.

सूत्रों के मुताबिक, श्रद्धा की हत्या के कई महीनों बाद तक अफताब ने श्रद्धा का मोबाइल फोन अपने पास ही रखा था. मुंबई पुलिस ने जब उसे पूछताछ के लिए बुलाया था, उस वक्त भी श्रद्धा का मोबाइल फोन उसके पास था. बाद में वो फोन, उसने मुंबई में समुंद्र में फेंक दिया था.

यह भी पढ़ें-

मद्रास उच्च न्यायालय ने लगाया तमिलनाडु के मंदिरों में मोबाइल फोन पर प्रतिबंध
महाराष्ट्र में ज़ीका वायरस का पहला मरीज मिला, हालत स्थिर
"मैं जहां भी जाता हूं, भारत को अपने साथ लेकर चलता हूं": गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई


 

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a press release)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com