- हनीप्रीत के नाम पर 6 एकाउंट हैं और उनमें एक करोड़ रुपये जमा हैं
- सबसे ज्यादा 50 करोड़ का बैंक बैलेंस प्रोडक्शन कंपनी के नाम है
- राम रहीम की प्रॉपर्टी से नुकसान की भरपाई की जाएगी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
दो साध्वियों से बलात्कार के मामले में जेल की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा के अलग-अलग बैंक एकाउंट में 74.96 करोड़ रुपये मिले हैं. राम रहीम के नाम कुल 12 बैंक एकाउंट हैं जिनमें 7.72 करोड़ रुपये हैं. वहीं उसकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत के नाम पर 6 एकाउंट हैं और उनमें एक करोड़ रुपये जमा हैं. सबसे ज्यादा 50 करोड़ का बैंक बैलेंस राम रहीम की प्रोडक्शन कंपनी हकीकत एंटरटेनमेंट के 20 खातों से मिला है. यह डेरा और उससे जुड़ी संस्थाओं के उन 504 बैंक खातों का ब्यौरा है, जिसे हरियाणा सरकार ने तैयार किया है.
जेल में सब्जी उगाएगा गुरमीत राम रहीम, 20 रुपये रोजाना मिलेगी दिहाड़ी
जानकारी के मुताबिक गुडगांव प्रशासन ने अगस्त में राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा की चल-अचल संपत्ति के अलावा बैंक एकाउंट से जुड़ी तमाम जानकारियां इकट्ठा की थी. आपको बता दें कि पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने डेरा की संपत्ति अटैच करने का आदेश दिया था. दरअसल, 25 अगस्त को राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद हुई हिंसा में भारी नुकसान हुआ था, जिसके बाद कोर्ट ने कहा था कि इसकी भरपाई राम रहीम की संपत्ति और पैसों से की जाएगी.
हनीप्रीत को पकड़ने के लिए नेपाल की सीमा पर तलाश तेज
उधर, राम रहीम तो जेल में बंद है लेकिन तब से उसकी करीबी हनीप्रीत लापता है. पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है, जिसका मतलब है कि वो देश छोड़कर नहीं जा सकती. खुफिया एजेंसियों को मिली सूचना के आधार पर यह माना जा रहा है कि हनीप्रीत इस समय नेपाल में कहीं हो सकती है.
बताया जा रहा है कि हनीप्रीत के साथ तीन गाड़ियों का काफिला था. जब तक नेपाल और वहां गई हरियाणा पुलिस की टीम हनीप्रीत तक पहुंच पाती वह पोखरा की तरफ भाग निकली. नेपाल पुलिस के मुताबिक हनीप्रीत नेपाल की पहाड़ियों में नेपाली परिवारों के साथ छिपने की कोशिश कर रही है. बताया जा रहा है कि नेपाल के घरों में छिपने के लिए हनीप्रीत मोटे पैसे खर्च कर रही है. यही नहीं संभवत: उसने हुलिया बदल कर खुद को नेपाली लड़की जैसा रूप देने की कोशिश भी की है. गौरतलब है कि हनीप्रीत पर राम रहीम को जेल से भगाने की साजिश रचने का आरोप है.
VIDEO
जेल में सब्जी उगाएगा गुरमीत राम रहीम, 20 रुपये रोजाना मिलेगी दिहाड़ी
जानकारी के मुताबिक गुडगांव प्रशासन ने अगस्त में राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा की चल-अचल संपत्ति के अलावा बैंक एकाउंट से जुड़ी तमाम जानकारियां इकट्ठा की थी. आपको बता दें कि पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने डेरा की संपत्ति अटैच करने का आदेश दिया था. दरअसल, 25 अगस्त को राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद हुई हिंसा में भारी नुकसान हुआ था, जिसके बाद कोर्ट ने कहा था कि इसकी भरपाई राम रहीम की संपत्ति और पैसों से की जाएगी.
हनीप्रीत को पकड़ने के लिए नेपाल की सीमा पर तलाश तेज
उधर, राम रहीम तो जेल में बंद है लेकिन तब से उसकी करीबी हनीप्रीत लापता है. पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है, जिसका मतलब है कि वो देश छोड़कर नहीं जा सकती. खुफिया एजेंसियों को मिली सूचना के आधार पर यह माना जा रहा है कि हनीप्रीत इस समय नेपाल में कहीं हो सकती है.
बताया जा रहा है कि हनीप्रीत के साथ तीन गाड़ियों का काफिला था. जब तक नेपाल और वहां गई हरियाणा पुलिस की टीम हनीप्रीत तक पहुंच पाती वह पोखरा की तरफ भाग निकली. नेपाल पुलिस के मुताबिक हनीप्रीत नेपाल की पहाड़ियों में नेपाली परिवारों के साथ छिपने की कोशिश कर रही है. बताया जा रहा है कि नेपाल के घरों में छिपने के लिए हनीप्रीत मोटे पैसे खर्च कर रही है. यही नहीं संभवत: उसने हुलिया बदल कर खुद को नेपाली लड़की जैसा रूप देने की कोशिश भी की है. गौरतलब है कि हनीप्रीत पर राम रहीम को जेल से भगाने की साजिश रचने का आरोप है.
VIDEO
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं