प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:
दिल्ली के बाहरी रिंग रोड पर एक ट्रक से लिफ्ट लेने के बाद कथित रूप से मोबाइल फोन चुराने के आरोप में एक स्वयंभू बाबा को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार को हुई और आरोपी की पहचान मिथुन के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि आरोपी मुकुंदपुर चौक से बुराड़ी के लिए कथित रूप से ट्रक पर सवार हुआ था. उसने मोबाइल फोन चुरा लिया और एक कार में बैठकर मौके से फरार हो गया.
बाबा के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया गया है. उसे शुक्रवार को उस समय गिरफ्तार किया गया जब बाहरी रिंग रोड पर पुलिस गश्त कर रही थी. उन्होंने बताया कि उसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.
(इनपुट भाषा से)
पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार को हुई और आरोपी की पहचान मिथुन के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि आरोपी मुकुंदपुर चौक से बुराड़ी के लिए कथित रूप से ट्रक पर सवार हुआ था. उसने मोबाइल फोन चुरा लिया और एक कार में बैठकर मौके से फरार हो गया.
बाबा के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया गया है. उसे शुक्रवार को उस समय गिरफ्तार किया गया जब बाहरी रिंग रोड पर पुलिस गश्त कर रही थी. उन्होंने बताया कि उसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं