विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2024

ये खिलाड़ी है भारतीय क्रिकेट का 'बैटिंग डॉन', पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज के बयान ने मचा दी हलचल

Zaheer Abbas on Sunil Gavaskar: भारतीय क्रिकेट इतिहास की बात की जाये तो भारतीय बल्लेबाज़ों ने अपने शानदार समझ और खेल की बदौलत अपना परचम विश्व क्रिकेट में लहराया है

ये खिलाड़ी है भारतीय क्रिकेट का 'बैटिंग डॉन', पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज के बयान ने मचा दी हलचल
Zaheer Abbas on Team India Batting Don

Zaheer Abbas on Indian Batting Don: बुधवार को महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के 75वें जन्मदिन पर सीमा पार से उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दी गईं. पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटरों ने उन्हें भारतीय क्रिकेट का "असली बल्लेबाज" बताया. गावस्कर (Zaheer Abbas Wish Sunil Gavaskar Birthday) को खेल के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक माना जाता है और क्रिकेट के मैदान पर उनके पुराने प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तानी बल्लेबाज जावेद मियांदाद, जहीर अब्बास, मुश्ताक मुहम्मद, सादिक मुहम्मद, शोएब मुहम्मद, मोहसिन खान और इकबाल कासिम ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. जहीर अब्बास ने पीटीआई से कहा, "अब जब आपने 75 साल पूरे कर लिए हैं तो प्रार्थना है कि आप जीवन में अपनी शानदार पारी जारी रखें."

जहीर ने कहा कि वह गावस्कर को अभी भी क्रिकेट के मैदान पर सक्रिय देखकर खुश हैं, भले ही वह बल्लेबाज के रूप में न हों, लेकिन एक शीर्ष कमेंटेटर के रूप में. उन्होंने कहा, "बल्लेबाजी की तरह ही खेल के बारे में उनकी समझ भी अमूल्य है. वह भारतीय क्रिकेट के मूल बल्लेबाज थे. मैंने उन्हें करीब से बल्लेबाजी करते हुए देखकर बहुत कुछ सीखा है." जहीर ने कहा कि अगर भारतीय क्रिकेट ने पिछले कुछ सालों में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों को जन्म दिया है, तो इसका मुख्य कारण गावस्कर जैसा आदर्श खिलाड़ी होना है.

मैदान पर गावस्कर के साथ कई बार मुकाबला करने वाले मियांदाद ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी न केवल एक महान बल्लेबाज थे, बल्कि एक दयालु इंसान भी थे. "मुझे याद है कि 1992 में विश्व कप के दौरान पाकिस्तान टीम के लिए उनके प्रोत्साहन भरे शब्दों ने हमारा हौसला बढ़ाया था." मियांदाद ने कहा कि वह हमेशा से गावस्कर की बल्लेबाजी तकनीक के प्रशंसक रहे हैं. "जब भी हम एक-दूसरे के खिलाफ खेलते थे, तो उनका विकेट हमारे लिए सबसे कीमती होता था. उनका विकेट बेशकीमती था. मैं उन्हें उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देता हूं." पूर्व कप्तान मुश्ताक मुहम्मद, जिन्होंने 1977 में पाकिस्तान में उस प्रतिष्ठित श्रृंखला में पाकिस्तान का नेतृत्व किया था, जब गावस्कर ने टेस्ट मैचों में ढेरों रन बनाए थे, ने याद किया कि कैसे उनका ध्यान गावस्कर की बल्लेबाजी में कमज़ोरी खोजने पर रहता था.

"हम सभी एक ही युग से ताल्लुक रखते हैं और यह जानकर खुशी हो रही है कि गावस्कर अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्हें शुभकामनाएँ," उन्होंने टेलीफ़ोन पर कहा. "गावस्कर और बिशन सिंह बेदी 70 के दशक में भारतीय क्रिकेट की रीढ़ थे," मुश्ताक ने कहा. मुश्ताक के भतीजे और पाकिस्तानी लिटिल मास्टर हनीफ़ मुहम्मद के बेटे शोएब मुहम्मद ने भी गावस्कर को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएँ दीं. शोएब ने बताया कि कैसे उनके पिता हमेशा उन्हें गावस्कर की बल्लेबाजी तकनीक का अध्ययन करने के लिए कहते थे और उन्हें अपने युग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक मानते थे.

"गावस्कर साहब मेरे पिता का बहुत सम्मान करते थे और मैं उनकी प्रशंसा करता था," उन्होंने कहा. मोहसिन खान ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ गावस्कर की दोस्ताना बातचीत को याद करते हुए कहा कि जब भारतीय बल्लेबाज़ी करते थे तो उनकी एकाग्रता और ध्यान कमाल का होता था. उन्होंने कहा, "चाहे हम उनके खिलाफ़ कराची में खेलें या मुंबई में या शारजाह में, जब भी वह बल्लेबाज़ी करते थे तो दीवार की तरह होते थे. शारजाह में क्रिकेट के विकास में उनकी बड़ी भूमिका रही है. उन्हें शुभकामनाएँ."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com