
Yuvraj Sinhg 17-Year Old World Record Broken: टी-20 वर्ल्ड कप सब रिजनल ईस्ट एशिया पेसिफिक क्वालिफायर के मुकाबले के दौरान एक ऐसा करिश्मा हुआ है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. बता दें कि ईस्ट एशिया पेसिफिक क्वालिफायर के मुकाबले में एक ओवर में 39 रन बने हैं. पुरुष टी-20 इंटरनेशनल में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड युवराज सिंह (Darius Visser vs Yuvraj Singh) के नाम था. युवी ने साल 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में 6 गेंद पर 6 छक्के लगाते हुए कुल 36 रन बनाए थे. अब युवराज सिंह के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया गया है.
गेंदबाज की गलती और डेरियस विसर ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
दरअसल, 28 साल के विसर (Darius Visser) ने वानूआतू के खिलाफ मैच में समोआ की पारी के 15वें ओवर में विरोधी टीम के तेज गेंदबाज नलिन निपिको की 6 गेंद पर 6 छक्के लगाए, जिसमें से तीन गेंदें नो बॉल थी. जिसके कारण एक ओवर में कुल 39 रन बने.
टी20 इंटरनेशनल मैचों में एक ओवर में सबसे ज़्यादा रन
39 — डेरियस विसर (समोआ) Vs वैन, 2024
36 — युवराज सिंह (भारत) Vs इंग्लैंड, 2007
36 — कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज) Vs श्रीलंका, 2021
36 — रोहित शर्मा/रिंकू सिंह (भारत) Vs अफ़ग़ानिस्तान, 2024
36 — दीपेन्द्र सिंह ऐरी (नेपाल) Vs कतर, 2024
36 — निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज )Vs अफ़ग़ानिस्तान, 2024
🚨WORLD RECORD CREATED IN MEN'S T20 LEVEL 1 OVER 39 RUNS
— SportsOnX (@SportzOnX) August 20, 2024
Darius Visser scored 39 runs in match between Samoa Vs Vanuatu
(🎥 - ICC)#T20 #T20WorldCup #records #ICC #CricketUpdate #cricketnews pic.twitter.com/sXiyrlxjtE
डेरियस विसर ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड (Samoa Batter Darius Visser)
समोआ के क्रिकेटर डेरियस विसर (Darius Visser) टी20 इंटरनेशनल में एक ओवर में 39 रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने युवराज सिंह के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
मैच में विसर ने मैच में 62 गेंदों पर धुआंधार अंदाज में 132 रन की पारी खेली, जिसमें इस अनजान बल्लेबाज ने 14 छक्के और 5 चौके लगाए, विसर की पारी के दम पर ही समोआ ने वानूआतू को इस मैच में 10 रन से हरा दिया. 175 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वानूआतू जीत से सिर्फ 10 रन दूर रह गई.
ऐसे बने एक ओवर में 39 रन
पहली गेंद - 6
दूसरी गेंद - 6
तीसरी गेंद- 6
चौथी गेंद - नो बॉल- 1
चौथी गेंद- 6
पांचवीं गेंद - 0 (कोई रन नहीं)
छठी गेंद - नो बॉल (1)
छठी गेंद- नो बॉल पर छक्का (6+1)
छठी गेंद- 6
कुल 39 रन, यानी गेंदबाज ने ओवर में 9 गेंदें फेंकी जिसमें 3 गेंद नो बॉल पड़ी थी.

Photo Credit: Social media
कौन है डेरियस विसर, जिन्होंने तोड़ा युवराज सिंह का वर्ल्ड रिकॉर्ड (Who Is Darius Visser, Samoa Batter)
ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2026 सब रीजनल ईस्ट एशिया-पैसिफिक क्वालीफायर ए इवेंट में इतिहास रच दिया गया, जब समोआ के विकेटकीपर-बल्लेबाज डेरियस विसर ने पुरुषों के T20I क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का युवराज सिंह के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया. वानूआतू के खिलाफ मैच में, विसर ने एपिया के गार्डन ओवल नंबर 2 पर एक ही ओवर में 39 रन बनाकर इतिहास रच दिया. विसर जिन्होंने पहले सेंट जॉर्ज डिस्ट्रिक्ट और सिडनी यूनिवर्सिटी के लिए सिडनी ग्रेड क्रिकेट खेला था, अपने तीसरे T20I मैच में शतक बनाने वाले पहले समोआ भी बन गए. वह सिडनी यूनिवर्सिटी और न्यूिंगटन कॉलेज में क्रिकेट के भी कोच हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं