
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के परिवार ने कहा है कि उनके भाई जोरावर (Zoravar Singh)के खिलाफ घरेलू हिंसा (Domestic Violence)के मामले में इस क्रिकेटर का नाम ‘दुर्भावनापूर्ण' कारणों से घसीटा गया लेकिन आरोपी के माफी मांगने के बाद हाल में यह मामला निपट गया. परिवार ने कहा कि युवराज अब राहत की सांस ले सकता है. जोरावर से अलग रह रही उनकी पत्नी आकांक्षा शर्मा ने युवराज के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था. चार महीने की कानूनी लड़ाई के बाद आकांक्षा और जोरावर के बीच इस महीने तलाक हो गया. आकांक्षा ने युवराज और उनके परिवार के खिलाफ झूठे आरोप लगाने के लिए उनसे माफी भी मांगी.
हार्दिक पंड्या ने 'बिग ब्रदर' क्रुणाल का बनाया मजाक तो यूं मिला करारा जवाब, देखें VIDEO
युवराज (Yuvraj Singh) के परिवार ने बयान में कहा, ‘अपने खिलाफ कानून की प्रक्रिया से बचने का कोई तरीका नहीं होने के कारण आकांक्षा शर्मा ने माफी मांग ली है और स्वीकार किया है कि उनके सभी आरोप झूठे और गलत थे. उन्होंने इन आरोपों को वापस ले लिया है.'
आकांक्षा ने गुरुग्राम की अदालत में अक्टूबर 2017 में घरेलू हिंसा का मामला दायर कराया था जिसमें युवराज और उनकी मां शबनम को आरोपी बनाया गया था. परिवार ने कहा, ‘फायदा उठाने की उम्मीद के साथ निजी दुर्भावनापूर्ण कारणों से युवराज (Domestic Violence) की प्रतिष्ठा को दांव पर लगाया गया. हम एक बार फिर युवराज पर गर्व महसूस करते हैं जिन्होंने हमेशा भगवान और इस महान देश की न्यायपालिका पर अटूट विश्वास के साथ वापसी करने का फैसला किया.'
वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं