Yashasvi Jaiswal record in WTC History: मेलबर्न टेस्ट मैच (IND vs AUS, 4th Test) में भारत को 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में भी शानदार बल्लेबाजी की और 84 रन बनाकर आउट हुए. अपनी 84 रन की पारी के दौरान जायसवाल ने एक बडा़ रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जायसवाल का यह तीसरा 50 प्लस स्कोर है. इसके अलावा जायसवाल ने रोहित शर्मा के एक खास रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. जायसवाल का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में यह 10वां अर्शतक है. ऐसा कर जायसवाल अब रोहित शर्मा से आगे निकल गए हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में रोहित ने कुल 8 अर्धशतक लगाए थे. वहीं, जायसवाल के नाम अब 10 अर्धशतक दर्ज हो गए हैं.
ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने जायसवाल (Highest inning score in the 4th innings in Melbourne Test by Indian)
ओवरऑल WTC के इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड मार्नस लाबुशाने के नाम है. लाबुशाने ने WTC के इतिहास में कुल 22 अर्धशतक अबतक लगाए हैं. इसके साथ-साथ जायसवाल भारत की ओर से मेलबर्न में चौथी पारी में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. जायसवाल 84 रन बनाकर आउट हुए. अब जायसवाल के द्वारा बनाया गया 84 रन मेलबर्न में चौथी पारी में भारतीय बल्लेबाज के द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है.
इसके अलावा इस साल जायसवाल के बल्ले से 12वीं बार 50 + स्कोर निकला है. जायसवाल भारत के लिए टेस्ट में एक साल में सबसे ज्यादा 50 + स्कोर बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर जायसवाल ने गुंडप्पा विश्वनाथ और मोहिंदर अमरनाथ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
भारत के लिए टेस्ट में एक साल में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज (Most 50+ Scores in a Year in Test for India)
13 - वीरेंद्र सहवाग (2010)
12 - सुनील गावस्कर (1979)
12 - सचिन तेंदुलकर (2010)
12 - यशस्वी जयसवाल (2024)*
11 - गुंडप्पा विश्वनाथ (1979)
11 - मोहिंदर अमरनाथ (1983)
ऑस्ट्रेलिया में दोनों पारियों में 50+ रन बनाने वाले भारतीय ओपनर (Indian Openers Scoring 50+ in both Innings in Australia )
सिडनी, एस आबिद अली (1968)
एडिलेड, वीरेंद्र सहवाग (2008)
एडिलेड, मुरली विजय (2014)
मेलबर्न , यशस्वी जायसवाल (2024)*
वहीं, जायसवाल एक कैंलडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर जायसवाल ने सहवाग के रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
एक साल में भारत के लिए सबसे ज़्यादा टेस्ट रन (Most Test runs for India in a Year)
1562 - सचिन तेंदुलकर (2010)
1478 - यशस्वी जायसवाल (2024)*
1462 - वीरेंद सहवाग (2008)
1422 - वीरेंद सहवाग (2010)
1407 - सुनील गावस्कर (1979)
1392 - सचिन तेंदुलकर (2002)
बुमराह के पांच विकेट
इससे पहले, आस्ट्रेलियाई टीम चौथे क्रिकेट टेस्ट में दूसरी पारी में 234 रन पर आउट हो गई जिससे भारत को 340 रन का लक्ष्य मिला है. भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 57 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि मोहम्मद सिराज को तीन और रविंद्र जडेजा को एक विकेट मिला. बुमराह ने रविवार को अपने 200 विकेट भी पूरे किये थे.
अपने कल के स्कोर नौ विकेट पर 228 रन से आगे खेलते हुए आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों नाथन लियोन (55 गेंद में 41 रन ) और स्कॉट बोलैंड (74 गेंद में नाबाद 15) ने छह रन और जोड़े. बुमराह ने लियोन को आउट करके आस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया. आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाये थे जबकि भारतीय टीम 369 रन पर आउट हो गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं