Yashasvi Jaiswal Record as Indian Opener: पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया के लिए बतौर ओपनर यशस्वी जायसवाल ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने टेस्ट करियर का पहले मुकाबले में ही शतक जमकर जायसवाल ने बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है. यशस्वी अब भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे तेज़ 1500 टेस्ट रन पूरा करने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं.
इससे पहले जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर के चौथे शतक को पूरा करने के लिए 205 गेंदों का सामना किया. जायसवाल के साथ मजबूत साझेदार के तौर पर खड़े रहे केएल राहुल 77 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने. इससे पहले यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की संयम से भरी पारी ने पहले विकेट के लिये 201 रन की अटूट साझेदारी के दम पर भारत ने पहले टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी में कुल 277 रन की बढ़त बना ली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं