विज्ञापन

WTC 2025-27 Points Table: 3 मैच के बाद टीम इंडिया की स्थिति देख पकड़ लेंगे माथा, ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड का जलवा

WTC 2025-27 Points Table: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के तीन मुकाबले बीत जाने के बाद टीम इंडिया पांचवें पायदान पर काबिज है, जबकि पहले और दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम स्थित है.

WTC 2025-27 Points Table: 3 मैच के बाद टीम इंडिया की स्थिति देख पकड़ लेंगे माथा, ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड का जलवा
भारतीय टीम
  • आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का चौथा चक्र शुरू हो चुका है.
  • इस सीजन में अब तक कुल तीन मैच खेले जा चुके हैं.
  • ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने 12-12 अंक के साथ पहले और दूसरे स्थान पर कब्जा किया है.
  • बांग्लादेश और श्रीलंका चार-चार अंकों के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

WTC 2025-27 Points Table: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे चक्र का आगाज हो चुका है. जारी सीजन में खबर लिखे जाने तक कुल तीन मैच खेले गए हैं. जिसमें श्रीलंका की बांग्लादेश, इंग्लैंड की इंडिया और वेस्टइंडीज की ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत हुई है. शुरूआती तीन मुकाबलों के बीत जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम क्रमशः 12-12 अंकों के साथ पहले एवं दूसरे स्थान पर काबिज है, जबकि बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम चार-चार अंकों के साथ क्रमशः तीसरे और चौथे पर स्थित है. भारत और वेस्टइंडीज की टीम को अपने शुरूआती मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. जिसकी वजह से ये दोनों टीमें बिना किसी अंकों के फिलहाल पांचवें और छठवें पायदान पर काबिज हैं. 

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच रहा ड्रा 

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का पहला मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 17 जून से 21 जून के बीच गॉल में खेला गया. जहां दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. मगर मैच का परिणाम कुछ नहीं निकल पाया. यह मैच ड्रा रहा. जिसकी वजह से दोनों टीमों को क्रमशः चार-चार अंकों से संतुष्ट होना पड़ा. मौजूदा समय में बांग्लादेश की टीम चार अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे और श्रीलंका की टीम भी इतने ही अंकों के साथ चौथे स्थान पर काबिज है. 

इंग्लैंड ने भारत को हराया 

जारी चक्र का दूसरा मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से 25 जून के बीच लीड्स में खेला गया. यहां भारतीय बल्लेबाजों ने सराहनीय प्रदर्शन किया. मगर बुमराह को छोड़ अन्य गेंदबाजों और कुछ एक क्षेत्ररक्षकों का प्रदर्शन काफी निचले स्तर का रहा. जिसकी वजह से उन्हें पांच विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा. लीड्स में मिली शिकस्त के बाद भारतीय टीम अंकतालिका में बिना किसी अंक के पांचवें, जबकि इंग्लिश टीम जीत के बाद 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है. 

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को रौंदा 

जारी सीजन का तीसरा मुकाबला वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच 25 जून से 27 के बीच बारबाडोस में खेला गया. जहां कंगारू टीम 159 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही. जिसके बाद वह 12 अंको के साथ अंकतालिका में पहले स्थान पर भी काबिज हो गई है, जबकि शिकस्त खाने वाली कैरेबियन बिना किसी अंक के छठवें पायदान पर स्थित है. 

यह भी पढ़ें- Travis Hea: वाह जोश वाह, हेड ने कर दिया कमाल, 12 सालों में जो कोई नहीं कर पाया, उन्होंने कर दिखाया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com