विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2013

महिला विश्वकप : वेस्टइंडीज का सपना चूर, ऑस्ट्रेलिया बना छठी बार चैंपियन

मुंबई: ब्रेबॉर्न स्टेडियम में रविवार को खेले गए महिला विश्व कप (50 ओवर) के फाइनल मुकाबले में पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को 114 रन से पराजित कर दिया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार फाइनल में पहुंची वेस्टइंडीज की टीम का चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर कर दिया।

जेस कैमरन को 75 रनों की शानदार पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जबकि प्लेयर आफ टूर्नामेंट न्यूजीलैंड की सूजी बैट्स को चुना गया।  

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 43.1 ओवर में 145 रन ही बना सकी। इस तरह उसे 114 रनों से हार झेलनी पड़ी।

वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और 15 ओवरों के खेल में 41 रनों के कुल योग पर उसने तीन विकेट गंवा दिए थे। कैरेबियाई टीम ने शुरुआती तीन विकेट काइसा नाइट (17), नताशा मैक्लीन (13) और स्टेफाने टेलर (5) के रूप में गंवाए।

इसके बाद वेस्टइंडीज की कोई बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी। कप्तान मेरिसा एग्वेलिएरा 23 और डेंड्रा डोटिन ही 22 रन बना सकी और काइसोना नाइट 21 रनों पर नाबाद लौटी। बाकी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलिसी पेरी ने तीन जबकि मेगन सट, लीसा थालेकर और एरिन आसवोर्न ने दो-दो विकेट झटके। जूली हंटर को एक सफलता मिली।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाए। जेस कैमरन ने ऑस्ट्रेलिया के कुल योग में सर्वाधिक 75 रनों का योगदान दिया। कैमरन ने अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए।

ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत अच्छी रही। मेग लेनिंग और राचेल हेन्स की सलामी जोड़ी ने 52 रन जोड़े। लेनिंग 31 रन बनाकर स्टेफेनी टेलर की गेंद पर कायशोना नाइट को कैच थमा बैठी।

हेन्स भी 116 के कुल योग पर शाकुआना कुइनटाइने की गेंद पर नाइट के हाथों कैच हुईं। उन्होंने छह चौकों की मदद से 52 रन बनाए। तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आईं एलेक्स ब्लैकवेल तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। वह ट्रेमायने स्मार्ट की गेंद पर कैच हुई।

उनके बाद बल्लेबाजी करने आईं लिसा स्थालेकर 12 रनों के निजी योग पर कुइनटाइने का शिकार बनीं। अन्य बल्लेबाजों में सारा कोयटे और एरिन ओसबोर्न सात-सात रन बनाकर आउट हुईं। जोडी फील्ड्स 36 और एलिसे पैरी 25 रन बनाकर नाबाद लौटीं।

वेस्टइंडीज की ओर से कुइनटाइने ने तीन विकेट चटकाए, जबकि अनीसा मोहम्मद, शैनेल डेले, स्मार्ट और टेलर को एक-एक सफलता मिली।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महिला क्रिकेट विश्वकप, ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्ट इंडीज, Women's Cricket World Cup, Australia Vs West Indies