विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2020

Women t20 World cup Final डेनियल व्‍याट ने कहा, शेफाली वर्मा को रोकने के लिए बनाई गई है रणनीति, माइंड गेम्स से होगा ....

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेनियल व्‍याट ने कहा है कि रविवार को जब उनकी टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर भारत के खिलाफ फाइनल खेलेगी तो शेफाली वर्मा (Shafali Verma) को रोकने के लिए

Women t20 World cup Final डेनियल व्‍याट ने कहा, शेफाली वर्मा को रोकने के लिए बनाई गई है रणनीति, माइंड गेम्स से होगा ....
शेफाली वर्मा को रोकने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बना लिया है प्लान
मेलबर्न:

Women t20 World cup Final. आस्ट्रेलियाई टीम की खिलाड़ी डेनी व्याट (Danielle Wyatt) ने कहा है कि रविवार को जब उनकी टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर भारत के खिलाफ फाइनल खेलेगी तो शेफाली वर्मा (Shafali Verma) को रोकने के लिए माइंड गेम्स पर ध्यान देगी। व्याट महिला टी-20 चैलेंज-2019 में शेफाली के साथ ड्रेसिग रूम साझा कर चुकी हैं और वह इस युवा बल्लेबाज के बारे में जानती हैं.

व्याट ने कहा, "उनकी कमजोरी क्या है यह जाहिर हैं और शेफाली भी इस बात से वाकिफ हैं। आस्ट्रेलिया ने पहले भी उन जगहों पर गेंद डालने की कोशिश की है। आपको उनके साथ कुछ माइंड गेम खेलने होंगे और उम्मीद करनी होगी कि यह सफल रहे। जब वह विफल होती हैं तो वह अपने आप के लिए बहुत मुश्किल हो जाती हैं। मैंने उनसे सिर्फ आराम करने की बात कहती हैं और कहती हूं कि यह सिर्फ क्रिकेट है।" उन्होंने कहा, "जब आप टी-20 में पारी की शुरुआत करते हो तो काफी बुरा होता है क्योंकि आपका रोल तेजी से रन बनाना होता है और आप हमेशा विफल होते हो।" शेफाली की बल्लेबाजी में विरेंदर सहवाग और विराट कोहली (VIRAT KOHLI) की छवि दिखती है। जब शेफाली नेट्स करती हैं तो वह लगातार दो घंटे बल्लेबाजी करती हैं और एक सत्र तक पुरुष गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामकता के साथ खेलती हैं.

Women's T20 WC FINAL:भारतीय टीम के पास इतिहास बनाने का मौका,ऑस्ट्रेलिया के साथ खिताबी भिड़ंत..

व्याट ने शेफाली के अभ्यास सत्र को याद करते हुए कहा, "सत्र से पहले, वह नेट्स पर जाती हैं और हमारे पुरुष गेंदबाजों के खिलाफ अलग से एक अतिरिक्त सत्र तक बल्लेबाजी करती थीं।" उन्होंने कहा, "वह गेंद को काफी तेजी से मारती हैं, वह बड़ी खिलाड़ी हैं। मैंने उन्हें जिम में देखा है और उनसे पूछा कि वह कितने प्रेसअप करती हैं. उन्होंने कहा था दो-दो।"

वसीम जाफर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, फैन्स के आ रहे हैं ट्विटर पर ऐसे रिएक्शन..

आपको बता दें कि शेफाली महिला टी-20 में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज है.  भारत की 16 साल की ओपनर शेफाली वर्मा (Shafali Verma) के लिए टी-20 वर्ल्ड कप काफी अच्छा रहा है. वे भारत के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं. टूर्नामेंट के 4 मैच में उन्‍होंने 40.25 की औसत के साथ शेफाली ने 161 रन बनाए हैं. 

महिला T20 वर्ल्डकप का सेमीफाइनल रद्द, फाइनल में पहुंचा भारत

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com