
युवराज सिंह (yuvraj Singh) ने सोमवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेटों से संन्यास ले लिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में युवराज (yuvraj Singh) अपनी मां शबनम और पत्नी हेजल कीच के साथ आए. और बहुत भावुक दिखाई पड़ रहे युवराज (yuvraj Singh is retired) ने इस दौरान अपने करियर से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उनसे फेयरवेल मैच देने वादा किया था, लेकिन वह बोर्ड की शर्त पर खरे नहीं उतरे!
The man who starred in India's 2007 World T20 and 2011 World Cup victories, @YUVSTRONG12 announces his retirement from International cricket.
— BCCI (@BCCI) June 10, 2019
What's your favourite #YuvrajSingh moment in international cricket? pic.twitter.com/7Bw5LnwOFG
यह भी पढ़ें: ओवल में तो शिखर धवन ने सर विव रिचर्ड्स को भी पीछे छोड़ डाला
आपको याद दिला दें कि करीब डेढ़ साल पहले युवराज सिंह और सुरेश रैना दोनों ही बोर्ड के नए फिटनेस यो-यो टेस्ट में फेल हो गए थे. ये दोनों ही इस टेस्ट के मुश्किल मानकों पर खरे नहीं उतरे थे. और कुछ दिन बाद इनका एक बार फिर से यो-यो टेस्ट हुआ, तो दोबारा कोशिश में युवराज और रैना दोनों ही पास हो गए. और फेयरवेल मैच का रिश्ता भी युवराज के यो-यो टेस्ट से जुड़ा हुआ है.
यह भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ की हूटिंग करने वालों को विराट कोहली ने रोका, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर से माफी मांगी..
एक समय वीरेंद्र सहवाग ने फेयरवेल मैच की पीड़ा के बारे में कहा था, लेकिन युवराज को इसको लेकर कोई दुख नहीं है. उन्होंने कहा कि वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ जैसे महान खिलाड़ियों को भी फेयरवेल नहीं मिला, जबकि वे इसके पूर्ण हकदार थे. लेकिन युवराज ने खुलासा करते हुए बताया कि बोर्ड ने एक शर्त के साथ मुझे फेयरवेल मैच देने का वादा किया था.
VIDEO: दक्षिण अफ्रीका के मैच के बाद कप्तान विराट कोहली
युवराज ने कहा कि बीसीसीआई ने कहा कि अगर मैं दोबारा से य़ो-यो टेस्ट में पास नहीं होता हूं, तो मुझे विदाई मैच दिया जाएगा, लेकिन मैंने दूसरी बारी में टेस्ट पास कर लिया और फिर फेयरवेल मैच की नौबत ही नहीं आई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं