Rohit Sharma Will Out From Sydney Test IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के पास आखिरी मौका सिडनी टेस्ट में है ताकि वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024) को जीत के साथ बचा ले. हालांकि, इस टेस्ट से पहले भारतीय खेमे से बड़ी खबर आई है. सूत्रों की मानें तो रोहित को सिडनी टेस्ट के लिए आराम दिया जाएगा. वहीं जसप्रीत बुमराह इस दौरान भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे. बता दें, पर्थ टेस्ट में जब रोहित शर्मा टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे, तब बुमराह ने ही टीम की अगुवाई की थी.
मेलबर्न टेस्ट में भारत को मिली हार के बाद ड्रेसिंग रूम में कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir on Rohit Sharma) और खिलाड़ियों के बीच हुई बातचीत, आग की तरह फैल गई. वहीं भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने गुरुवार को सिडनी टेस्ट से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ड्रेसिंग रूम में होने वाली "बहस" सार्वजनिक नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने खिलाड़ियों के साथ कुछ "ईमानदारी" से बातचीत की है, क्योंकि केवल प्रदर्शन ही उन्हें टीम में बने रहने में मदद कर सकता है.
ड्रेसिंग रूम में अशांति की खबरों के बीच गंभीर ने यह कहकर आग को बुझाने की कोशिश की कि वे "केवल रिपोर्ट हैं, सच्चाई नहीं". शुक्रवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पांचवें और अंतिम टेस्ट से पहले मैच से पहले प्रेस मीट में गंभीर ने कहा, "कोच और खिलाड़ी के बीच की बहस ड्रेसिंग रूम तक ही सीमित रहनी चाहिए. वो केवल रिपोर्ट थीं, सच्चाई नहीं."
सिडनी टेस्ट में खेलेंगे रोहित शर्मा?
प्रेस-कांफ्रेंस में रोहित शर्मा को लेकर जब सवाल किया गया की क्या रोहित शर्मा कल सिडनी टेस्ट खेलेंगे? इसपर गौतम गंभीर ने कहा कि हम प्लेइंग 11 का फैसला टॉस के समय कल पिच को देखकर लेंगे. गंभीर ने यह भी कहा कि टेस्ट मैच जीतने की रणनीतियों को छोड़कर उन्होंने सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा के साथ कोई चर्चा नहीं की. हर व्यक्ति जानता है कि किन क्षेत्रों में काम करना है. हमने उनसे केवल एक ही बात की है और वो है टेस्ट मैच कैसे जीते जाएं.
रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए यहाँ क्यों नहीं हैं?
इसपर जवाब देते हुए गौतम गंभीर ने कहा, "रोहित शर्मा के साथ सब कुछ ठीक है. मुझे नहीं लगता कि यह कोई पारंपरिक बात है. मुझे लगता है कि हेड कोच यहाँ हैं, जो ठीक होना चाहिए और यह काफी अच्छा होना चाहिए.
रोहित ने पांच पारियों में सिर्फ 6.20 के औसत से 31 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 3, 6, 10, 3 और 9 रन बनाए जो ऑस्ट्रेलियाई (IND vs AUS) धरती पर किसी विदेशी कप्तान का सबसे कम औसत है. मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, उन्होंने पांच पारियों में 6.20 की औसत से सिर्फ 31 रन बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में किसी मेहमान कप्तान के लिए ये सबसे खराब प्रदर्शन है. बॉक्सिंग डे टेस्ट ने रोहित की मुश्किलें और बढ़ा दीं, क्योंकि अंतिम दिन 340 रनों का पीछा करते हुए वे 40 गेंदों पर 9 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. भारतीय कप्तान ने सितंबर से टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ 164 रन बनाए हैं, उनका औसत 10 से थोड़ा ज़्यादा है.
गावस्कर ने भी रोहित के रिटायरमेंट पर भविष्यवाणी की है
सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर बड़ी भविष्यवाणी कर दी, उन्होंने कहा की जिस तरह से रोहित शर्मा का फॉर्म है और जैसे वो अपना विकेट गवां दे रहे ऐसे में मुझे लगता है की रोहित सिडनी टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते है और आगे अब टीम मैनेजमेंट को भी WTC 2027 के लिए टीम तैयार करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं