Image credit-ANI
                            
            
                            44 टेस्ट के बाद जसप्रीत बुमराह बनाम कगिसो रबाडा रिकॉर्ड 
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image credit- Team India Insta
                            
            
                            
                            
            
                            जसप्रीत बुमराह
                            
            
                            जसप्रीत बुमराह ने 44 मुकाबले में 203 विकेट किया है अपने नाम 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image credit- ANI
                            
            
                            
                            
            
                            कगिसो रबाडा
                            
            
                            कगिसो रबाडा ने 44 मुकाबले में 200 विकेट चटकाए हैं
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image credit- AFP
                            
            
                            
                            
            
                            जसप्रीत बुमराह
                            
            
                            44 टेस्ट मुकाबले के बाद जसप्रीत बुमराह का गेंदबाज़ी औसत 19.42 का रहा हैं 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image credit- ANI
                            
            
                            
                            
            
                            कगिसो रबाडा
                            
            
                            44 टेस्ट के बाद रबाडा की गेंदबाज़ी औसत 23.07 थी 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image credit- ANI
                            
            
                            
                            
            
                            जसप्रीत बुमराह
                            
            
                            जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 44 टेस्ट में 13 बार 5 विकेट हॉल लिया हैं 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit- ANI
                            
            
                            
                            
            
                            कगिसो रबाडा
                            
            
                            रबाडा ने 44 टेस्ट मुकाबले में 9 बार पांच विकेट हॉल अपने नाम किया हैं
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit- PTI
                            
            
                            
                            
            
                            जसप्रीत बुमराह
                            
            
                            बुमराह ने अब तक किसी एक टेस्ट में 10 विकेट नहीं लिया है 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit- ANI
                            
            
                            
                            
            
                            कगिसो रबाडा
                            
            
                            रबाडा ने एक टेस्ट 4 बार  मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज 
                            
            
                            1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर 
                            
            
                            रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा 
                            
            
                            दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग 
                            
          
         
                                   
                                         क्लिक करें