
एंटिगा में विंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के चौथे दिन अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का नाम इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो गया. रहाणे (Ajinkya Rahane) को इस मुकाबले में रोहित शर्मा की जगह शामिल किया गया, तो इस फैसले की तीखी आलोचना हुई, लेकिन रहाणे (Ajinkya Rahane) ने पहली पारी में 81 और दूसरी पारी में 102 रन बनाकर आलोचकों के मुंह पर टेप चिपका दिया!! इन शानदार पारियों से रहाणे ने मैन ऑफ द मैच के लिए बहुत ही मजबूत दावा ठोक दिया.
It has been a solid batting effort from these two - Rahane (102) & Vihari (93). #TeamIndia set a target of 419 for West Indies #WIvIND pic.twitter.com/jKfgvLG8Gf
— BCCI (@BCCI) August 25, 2019
यह भी पढ़ें: बेन स्टोक्स ने छीनी ऑस्ट्रेलिया से ऐतिहासिक जीत, 131 साल में पहली बार हुआ ऐसा कारनामा
चौथे दिन के खेल का आकर्षण रहाणे का शतक ही रहा. उन्होंने न केवल शतक बनाया, बल्कि विहारी के साथ पांचवें विकेट के लिए 135 रन की साझेदारी भी की. अजिंक्य रहाणे का यह करियर का दसवां शतक रहा, लेकिन खास बात यह रही कि शुरू हुई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला शतक रहा. और इससे रहाणे का नाम इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो गया.
यह भी पढ़ें: अब इस रूप में जयपुर एयरपोर्ट पर नजर आए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, देखें VIDEO
रहाणे ने अपनी 102 रन की पारी के लिए 242 गेंद खेलीं. और सिर्फ 5 चौके लगाए. उनका स्ट्राइकट रेट 42.15 का रहा और इस पारी के जरिए उन्होंने शानदार धैर्य, तकनीक और मिजाज के साथ-साथ अपनी क्लास का परिचय भी दिया. और कहीं यह भी इशारा कर दिया कि वह इंग्लैंड में खत्म हुए वर्ल्ड कप में नंबर-4 क्रम के लिए एकदम सही दावेदार थे.
VIDEO: धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों के विचार सुन लीजिए.
रहाणे के करियर का 10वां शतक बहुत ही यादगार रहा. यह रहाणे और विहारी का ही असर रहा कि भारत ने लंच तक ही 362 रन की बढ़त सुनिश्चित कर विंडीज को एक तरह से मैच से बाहर कर दिया. लंच के समय रहाणे 90 और विहारी 57 पर थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं