Surya Kumar Yadav In Test Team: सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) जब भारत के लिए पदार्पण कर रहे थे तब उनकी उम्र 30 साल से ज्यादा थी लेकिन इस तेजतर्रार बल्लेबाज का कहना है कि देर से चयन ने उनके संकल्प को और मजबूत किया और शीर्ष स्तर पर सफलता की उनकी भूख बढ़ा दी. सूर्यकुमार ने सबसे छोटे प्रारूप में एक और अविश्वसनीय पारी खेलते हुए श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय में 51 गेंद में नाबाद 112 रन की पारी खेली जिससे भारत ने 91 रन की जीत के साथ सीरीज 2-1 से अपने नाम की. सूर्यकुमार की धमाकेदार पारी ने फैन्स का दिल जीता ही वहीं, क्रिकेट के पूर्व दिग्गज भी उनकी बल्लेबाजी को देखकर हैरान हो गए हैं. यही नहीं अब पूर्व दिग्गजों ने एक साथ यह कहना शुरू कर दिया है कि सूर्या को टेस्ट टीम में जगह मिलनी चाहिए. दरअसल, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक ट्वीट किया है जो खूब वायरल हो रहा है.
गंभीर ने अपने ट्वीट में सूर्यकुमार को अब टेस्ट टीम में शामिल करने की बात कही है. पूर्व क्रिकेटर ने ट्वीट किया और लिखा, 'क्या कमाल की बल्लेबाजी, अब समय आ गया है कि उनको टेस्ट में शामिल करें..'
What a knock @surya_14kumar! Time to put him in test cricket! #SKYscraper pic.twitter.com/tvvoRTXEwp
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) January 7, 2023
Sarfaraz Khan को लेकर बात क्यों नहीं कर रहे गंभीर.. फैन्स ने उठाया सवाल
गंभीर के इस ट्वीट के बाद फैन्स ने इसपर रिएक्ट किए हैं. लोगों का मानना है कि भले ही सूर्या छोटे फॉर्मेट में कमाल कर रहे हैं लेकिन टेस्ट में डेब्यू करने का असली हकदार सूर्या नहीं बल्कि सरफराज खान हैं. दरअसल, हाल के समय में सरफराज ने घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रखा है, फैन्स का मानना है कि गंभीर को दूसरे खिलाड़ी के बारे में भी बात करनी चाहिए. सरफराज काफी समय से रणजी ट्रॉफी हो या फिर विजय हजारे ट्रॉफी, अपनी बल्लेबाजी से कमाल कर रहे हैं लेकिन उनको लेकर किसी ने सपोर्ट में ट्वीट तक नहीं किया है. इसी बात को लेकर फैन्स ने गंभीर को भी सलाह दी है. इस सीजन के रणजी ट्रॉफी में Sarfaraz Khan ने 4 मैच खेलते हुए 6 पारियों में कुल 403 रन बनाए हैं. जिसमें 2 शतक शामिल है.
First Class Cricket:
— KM Akif (@KM_Akif) January 7, 2023
Suryakumar Yadav - 5500-odd runs @ 44.8
Manish Pandey - 7100-odd runs @ 52.1
Players like Hanuma Vihari & Sarfaraz Khan will keep toiling in FC cricket but T20 stars will keep getting free tickets to test team. pic.twitter.com/ku9CnOmLCo
Sir Sarfraz, priyank, manish pandey and lots of players who performed great in ranji but never got chance in indian test team. If t20 format is the criteria for test selection then whats the point to perform in ranji,india A .Format Intermixing shouldnt be done no matter what
— Lalit Thakur (@lalitthakur41) January 9, 2023
I don't think it is a good idea he is 32 already if we want to see him playing longer he should play limited-overs cricket only he can play at 3 or 4 in T20 and 6 or 7 in ODI as a specialist finisher
— Yogesh H Patil (@patilyogeshh_74) January 7, 2023
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले सूर्या ने रणजी ट्रॉफी में दो मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 90 से ज्यादा रन की पारी दो बार खेलकर धमाल मचा दिया था. वहीं, श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 में शतक लगाकर सूर्या ने दिखा दिया है कि वो छोटे फॉर्मेट के सबसे धुआंधार बल्लेबाज है.
अब क्रिकेट फैन्स सूर्या को टेस्ट क्रिकेट में भी देखना चाहते हैं. भारत की टीम अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. ऐसे में उम्मीद है कि सूर्यकुमार यादव को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिलेगा.
ये भी पढ़े-
Ind vs Sl: इस मामले में तो सूर्यकुमार यादव सबके बॉस बन गए, गेल, 6 दिग्गज पीछे छूटे
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं