विज्ञापन

आईपीएल 2025 में क्यों लगातार मैच हार रही सनराइजर्स हैदराबाद? कोच डेनियल विटोरी ने बताया ये कारण

Daniel Vettori, Sunrisers Hyderabad: गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2025 के 19वें मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया. यह हैदराबाद की चौथी हार है और इस हार के बाद डेनियल विटोरी ने उन कारणों पर बात की है, जिसके चलते हैदराबाद लगातार हार रही है.

आईपीएल 2025 में क्यों लगातार मैच हार रही सनराइजर्स हैदराबाद? कोच डेनियल विटोरी ने बताया ये कारण
Sunrisers Hyderabad: डेनियल विटोरी ने सनराइजर्स हैदराबाद की हार पर कही बड़ी बात

Daniel Vettori on Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स से सात विकेट से हारने और सनराइजर्स हैदराबाद की लगातार चौथी हार के बाद, मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने स्वीकार किया कि टीम ने बल्लेबाजी क्रम के रूप में परिस्थितियों का आकलन और सम्मान करने का काम नहीं किया है. राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में, सनराइजर्स हैदराबाद की आक्रामक बैटिंग लाइन-अप उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई और अपने 20 ओवरों में 152/8 पर समाप्त हुई. जवाब में, आईपीएल 2022 चैंपियन जीटी ने कुल स्कोर का पीछा करने और सात विकेट से जीत हासिल करने के लिए मात्र 16.4 ओवर लिए.

विटोरी ने कहा,"मुझे लगता है कि हम जानते हैं कि यह शैली कारगर साबित होगी, लेकिन हमें परिस्थितियों का सम्मान करना होगा और हमें वास्तव में अच्छी तरह से आकलन करना होगा और शायद यही कुछ ऐसा है जो हमने नहीं किया है. साथ ही, (हमें) यह भी सम्मान करना होगा कि अन्य टीमें कितनी अच्छी गेंदबाजी कर रही हैं, हमने अपने शीर्ष तीन खिलाड़ियों के लिए बहुत सारी योजनाएं बनाई हैं और वे कई बार इसे लागू नहीं कर पाए हैं."

उन्होंने यह भी कहा कि हैदराबाद 160-170 के बीच का स्कोर बनाना चाहता था, लेकिन 20 रन से चूक गया. विटोरी ने कहा,"मुझे लगता है कि उन्होंने देखा कि विकेट वास्तव में कठिन था और 160-170 का स्कोर एक अच्छा स्कोर होगा, जो कि हमने दिन की शुरुआत में अनुमान लगाया था."

विटोरी ने कहा,"इसलिए हम जानते थे कि अगर वे खुद को संभाल सकते हैं, साझेदारी बना सकते हैं और फिर उम्मीद है कि पीछे के छोर पर आक्रमण करेंगे और हम अंत में इसके काफी करीब थे. हमें दबाव बनाने के लिए 20 और रन चाहिए थे और फिर जाहिर तौर पर वास्तव में अच्छी गेंदबाजी करनी थी. लेकिन मुझे लगता है कि उनकी (जीटी की) समझ बिल्कुल सही थी कि क्या जरूरी था."

सनराइजर्स हैदराबाद, जो वर्तमान में अंक तालिका में सबसे नीचे है, अपना अगला मैच 12 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी. विटोरी ने यह कहते हुए समापन किया कि हैदराबाद तीनों क्षेत्रों में अपने खेल को बेहतर बनाने के बारे में बहुत अच्छी तरह से जानता है.

उन्होंने कहा,"हम किसी भी मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. हम पिछले साल को देखते हैं और हमारे कौशल बड़े स्कोर बनाने और फिर गेंद को अपने पास रखने के थे. लेकिन हम कई चीजों के संयोजन के माध्यम से उन बड़े स्कोर को एक साथ नहीं बना पाए हैं."

उन्होंने निष्कर्ष निकाला,"आईपीएल के बारे में अच्छी बात यह है कि इसमें जल्दी बदलाव होते हैं, अच्छा प्रदर्शन करने के अवसर होते हैं और उन मैचों में व्यक्तिगत प्रदर्शन होते हैं. इसलिए मुझे लगता है कि बल्लेबाजी समूह में अभी भी कुछ आत्मविश्वास है, लेकिन अब सामूहिक रूप से खड़े होने की जरूरत है."

यह भी पढ़ें: SRH vs GT: मोहम्मद सिराज ने बरपाया कहर, हैदराबाद की तूफानी बैटिंग की कमर तोड़ बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

यह भी पढ़ें: IPL Points Table: गुजरात ने जीत की हैट्रिक से बिगाड़ा पूरा गणित, इस टीम को हुआ नुकसान, हैदराबाद पर बढ़ा बाहर होने का खतरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com