विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2020

...जब ऋषि कपूर ने विराट कोहली और रवि शास्त्री से इस खिलाड़ी को लेकर किया सीधा सवाल

ऐसा पिछले साल देखने को मिला, जब ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने ट्विटर पर कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री से सवाल पूछते हुए सीधे जवाब मांगा-क्या आप यहां हैं? 

...जब ऋषि कपूर ने विराट कोहली और रवि शास्त्री से इस खिलाड़ी को लेकर किया सीधा सवाल
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ऋषि कपूर का बेबाक अंदाज!
जब कोहली और शास्त्री पर लाद दिया बड़ा सवाल?
साहसी सवाल पूछने से नहीं चूकते थे ऋषि
नई दिल्ली:

भारतीय सिनेमा इतिहास के दिग्गज अभिनेताओं में एक ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का वीरवार सुबह निधन हो गया. अब यह तो आप जानते ही हैं कि ऋषि कपूर तमाम विषयों को लेकर अपने ट्विटर अकाउंट पर कितने सक्रिय रहते थे. ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को क्रिकेट से बहुत ही विशेष लगाव था. और वह अपने बेबाक अंदाज में खिलाड़ियों को आड़े हाथ लेने से भी नहीं चूकते थे. फिर चाहे विराट कोहली जैसा दिग्गज बल्लेबाज हो या कोच रवि शास्त्री. अगर ऋषि कपूर ने सिस्टम या टीम में कुछ गलत होते देखा, उन्होंने सार्वजनिक रूप से सवाल उठाने में गुरेज नहीं किया. 

एक ऐसा ही पिछले साल देखने को मिला, जब ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने ट्विटर पर कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री से सवाल पूछते हुए सीधे जवाब मांगा-क्या आप यहां हैं? ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने यह सवाल 9 मई 2009 को अपने ट्विटर अकाउंट से पूछा था. वास्तव में ऋषि कपूर का यही अंदाज सभी को भाता था. जब भी कोई ज्वलंत मुद्दा आता था, तो ऋषि सवाल पूछने वालों में सबसे आगे होते थे. और कुछ ऐसे ही चर्चाओं में रहे इस विषय पर ऋषि कपूर ने शास्त्री और विराट को घेरा था. 

दरअसल यह मौका वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले का था, जब भारतीय टीम को लेकर चौतरफा आलोचना हो रही थी. और अलग-अलग खिलाड़ियों को लेकर सवाल किए जा रहे थे. ऐसे ही समय में ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को लेकर कप्तान विराट और कोच रवि शास्त्री से सवाल किया था कि ऋषभ वर्ल्ड कप के लिए टीम में क्यों नहीं हैं.

VIDEO:  कुछ समय पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

ऋषि कपूर का यह अंदाज उनकी बेबाकी को बताने के लिए काफी था. और अब ऋषभ पंत सहित तमाम खिलाड़ियों को यह अफसोस रहेगा कि खिलाड़ियों के लिए बोलने वाला उनका चहेता अभिनेता समय से पहले चला गया।


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com