
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को आईपीएल 2008 के ऑक्शन में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 11.41 करोड़ (1.5 मिलियन डॉलर) में खरीद कर अपने टीम में शामिल किया था. तब से लेकर अबतक धोनी सीएसके की टीम का हिस्सा हैं. बता दें कि आईपीएल 2008 (IPL 2008) के ऑक्शन में धोनी को खरीदने के लिए सीएसके और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को बीच होड़ मची थी और आखिर में सीएसके ने बाजी मारी थी. अब आरसीबी (RCB) के प्रमुख कार्यकारी चारू शर्मा (Charu Sharma) ने उस ऑक्शन को याद करते हुए ESPNcricinfo में दिए अपने बयान में कहा है कि, उस समय आरसीबी टीम को डर था कि 1.5 मिलियन डॉलर रूपये खर्च करने के बाद धोनी मैचों में नहीं चले तो यह घाटे का सौदा ना हो जाए, इसी डर के कारण हमें धोनी को सीएसके की टीम में जाने दिया.
क्रिकइंफो में दिए अपने बयान में उन्होंने कहा कि आरसीबी फ्रेंचाइजी को धोनी के परफॉर्मेंस को लेकर डर बैठ गया जिसके कारण ही उन्हें हम नहीं खरीद पाए थे. बता दें कि 2008 के दौरान धोनी अपने करियर के ऊंचाई पर थे. 2007 में धोनी की कप्तानी में भारत ने टी-20 वर्ल्डकप का खिताब जीता था इसके बाद भी आरसीबी (RCB) ने धोनी के टैलेंट पर संदेह किया. बता दें कि सीएसके ने धोनी को खरीदा जिसके बाद आईपीएल में यह फ्रेंचाइजी सबसे सफल टीम बन गई. धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 3 मौकों पर आईपीएल का खिताब जीता है.
इतना ही नहीं सीएसके (CSK) आईपीएल के हर एक सीजन में प्लेऑफ में पहुंची है. धोनी की कप्तानी में चेन्नई की टीम को चैंपियंस ट्रॉफी टी20 खिताब भी जीतने में कामयाबी पाई है. इस समय धोनी ने आईपीएल में अबतक 174 मैचों में कप्तानी की है और इस दौरान 104 मैचों में जीत मिली है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम को 2019 के आईपीएल फाइनल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मैच में हार मिली थी.
VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं