विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2020

जब कागिसो रबाडा ने की परेश रावल की नकल, बोले- " ये बाबूराव का स्टाइल" देखें- वायरल VIDEO

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) भारतीय फिल्म के सुपरस्टार विलेन के डायलॉग की नकल करते हुए नजर आ रहे हैं

जब कागिसो रबाडा ने की परेश रावल की नकल, बोले- " ये बाबूराव का स्टाइल" देखें- वायरल VIDEO
कागिसो रबाडा का दिखा फिल्मी अंदाज

सोशल मीडिया पर आईपीएल फ्रेंचाइज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) भारतीय फिल्म के सुपरस्टार विलेन के डायलॉग की नकल करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में जहां रबाडा 'गब्बर' और 'मोगैंबो' के द्वारा बोले गए डायलॉग को बोलने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म हेरा-फेरी के डायलॉग की भी नकल कर रहे हैं. वीडियो में रवाडा इन डायलॉग को बोलने की भरपूर कोशिश करते हैं जो देखने में काफी मनोरंजक है. वीडियो में रबाडा शाहरूख खान (SRK) की फिल्म का डायलॉग भी बोलते हैं. बता दें कि इस समय आईपीएल को स्थगित किया गया है. ऐसे में क्रिकेटर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रह रहे हैं. हाल के समय में क्रिकेटर इंस्टाग्राम पर लाइव चैट करते हुए भी नजर आए हैं. 

बता दें कि रबाडा को दिल्ली की टीम ने 4 करोड़ 20 लाख रूपये में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया है. रवाडा ने अबतक आईपीएल में 18 मैच खेले हैं और इस दौरान 31 विकेट लेने में सफल रहे हैं. पिछले साल आईपीएल में रबाडा ने दिल्ली के लिए शानदार परफॉर्मेंस किया था. 2019 आईपीएल में कागिसो रबाडा ने 12 मैच खेले और 25 विकेट लेने में सफलता पाई थी. रवाडा के परफॉर्मेंस के कारण ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम 2019 के आईपीएल में अच्छा परफॉर्मेंस कर पाई थी.

पिछले आईपीएल (IPL) में दिल्ली की टीम ने शानदार परफॉर्मेंस किया था और तीसरे नंबर पर रही थी. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस साल के आईपीएल में भी दिल्ली कैपिटल्स की टीम अच्छा परफॉर्मेंस करेगी, लेकिन दुर्भाग्य से इस बार आईपीएल (IPL) के होने पर संशय मंडरा रहा है. वहीं

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com