विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2020

बॉथम ने ठीक आज के दिन भारत के खिलाफ किया यह धमाका और गावस्कर का किया इतना बुरा हाल कि...

निश्चित ही, जहां गावस्कर को अपने करियर की कई अहम बातें और रिकॉर्ड याद होंगे, तो सनी इयान बॉथम के इस अनचाहे गिफ्ट को भी कभी नहीं भूलेंगे!!

बॉथम ने ठीक आज के दिन भारत के खिलाफ किया यह धमाका   और गावस्कर का किया इतना बुरा हाल कि...
इंग्लैंड के महान ऑलराउंडर इयान बॉथम
नई दिल्ली:

क्रिकेट इतिहास में आज के ही दिन (#OnthisDay) ठीक 38 साल पहले क्रिकेट के महानतम ऑलराउंडकारों में से एक इयान बॉथम ने भारत के खिलाफ अपने करियर का बड़ा धमाका किया. धमाका तो किया है, साथ ही सुनील गावस्कर का बहुत ही बुरा हाल कर डाला. इयान बॉथम ने भारत क के खिलाफ ओवल में आतिशी दोहरा शतक जड़ते हुए 208 रन की पारी खेली. और कई सालों तक यह टेस्ट इतिहास का सबसे तेज दोहरा शतक बना रहा, लेकिन सुनील गावस्कर (#SunilGavaskar) को इस मैच के जरिए एक अनचाहा गिफ्ट मिला, जो आज भी पूर्व कप्तान को बहुत सालता है! सनी गावस्कर (#SunilGavaskar) ने इस बात का जिक्र अपनी आत्मकथा में भी किया है. 

 क्रिकेट की बाइबल कहे जाने वाली मैगजीन विजडन ने इस पारी के बारे में लिखा, "पारी के दौरान बॉथम ने इतने प्रचंड प्रहार लगाए कि लेफ्टआर्म स्पिनर दिलीप दोषी पर जड़े लंबे छक्के से पवेलियन की छत में छेद हो गया". इयान बॉथम ने यह दोहरा शतक सिर्फ 220 गेंदों पर जड़ा. बॉथम का यह 51वें टेस्ट में 10वां शतक था, जबकि यह इंग्लिश ऑलराउंडर अपने आखिरी 51 टेस्ट में सिर्फ चार ही शतक बना सके. गेंदों के लिहाज से सालों तकह यह टेस्ट इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक बना रहा. अब यह सबसे तेज दोहरे शतकों में 9वें नंबर पर है, पर तब की टीम इंडिया को यह अभी भी दर्द देता है. और जरा कोई सुनील गावस्कर से पूछे

बॉथम ने एक इतना प्रचंड शॉट लगाया कि सिली प्वाइंट पर खड़े सुनील गावस्कर से बाएं पैर में फ्रैक्चर हो गया. गावस्कर के लिए यह बॉथम की तरफ से अनचाहा गिफ्ट रहा क्योंकि इस शॉट के कारण गावस्कर को अपा 33वां जन्मदिन फ्रैक्चर के साथ ही मनाना पड़ा और सनी कुछ महीनों के लिए क्रिकेट से दूर रहे. निश्चित ही, जहां गावस्कर को अपने करियर की कई अहम बातें और रिकॉर्ड याद होंगे, तो सनी इयान बॉथम के इस अनचाहे गिफ्ट को भी कभी नहीं भूलेंगे!!

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: