विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2023

वेस्ट इंडीज बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

वेस्ट इंडीज और भारत के बीच केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

वेस्ट इंडीज बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
वेस्ट इंडीज बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर शिमरन हेटमायर ने मिड ऑन की ओर पुश शॉट खेला| गेंद टप्पा खाकर फील्डर के पास गई| रन नहीं आ सका|

14.5 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

14.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद पर डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

14.3 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

14.2 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|

14.1 ओवर (1 रन) ओहोहो!! गति और उछाल से यहाँ पर चकमा खा गए शाई होप!!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड करने का सोचा| बॉल तेज़ी से शरीर की ओर आई जिसपर चकमा खा गए होप| गेंद ने बल्ले का टॉप एज लिया और पॉइंट की ओर हवा में गई| जडेजा थोड़ा पीछे खड़े थे जिसके कारण गेंद उनके पास एक टप्पा खाकर गई और इस बीच बल्लेबाजों ने एक रन ले लिया|

ड्रिंक्स ब्रेक!!! खिलाड़ियों के लिए रिफ्रेशमेंट का समय!! 14 ओवर की समाप्ति के बाद 84/3 है वेस्टइंडीज़, फिलहाल क्रीज़ पर होप और हेटमायर की जोड़ी मौजूद जिनके बीच 39 रनों की शानदार साझेदारी पनप रही है| भारत चाहेगा कि इस साझेदारी को जल्द से जल्द तोड़ा जाया जाए| इस दौरान टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाजों ने अबतक बल्लेबाज़ी टीम को पूरी तरह से बांधकर रखा हुआ है|

13.6 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर ड्राइव करते हुए एक रन पूरा किया|

13.5 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन हासिल किया|

13.4 ओवर (4 रन) चौका! ग़लत लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे पैडल करते हुए फाइन लेग से चौका हासिल किया|

13.3 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

13.2 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

13.1 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! फ्री हित गेंद पर शाई होप ने कुछ रन हासिल किया!!! बेहतरीन फील्डिंग हार्दिक पंड्या के द्वारा भी देखने को मिली!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेला| इसी बीच बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन ले लिया|

13.1 ओवर (2 रन) नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! इस बार ओवर स्टेप नहीं बल्कि फील्ड रेस्ट्रिक्शन की वजह से नो दी गई है| घेरे के अंदर कम खिलाड़ी तैनात थे| पैड्स लाइन की गेंद पर शिमरन हेटमायर ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|

12.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

12.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

12.4 ओवर (4 रन) टॉप एज!! चौका मिल गया| बल्लेबाज़ को पूरी तरह से अपनी गति और उछाल से चकमा दे दिया!! रन आने से मतलब है चाहे जैसे आये| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ पुल शॉट लगाने गए| मिसटाइम कर बैठे जिसके कारण टॉप एज लगा और गेंद कीपर के ऊपर से गई थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|

12.3 ओवर (4 रन) चौका!!! शाई होप के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

12.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

12.1 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर जड़ में डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर खेलकर एक रन लिया|

पेस बैटरी!! दूसरे छोर से उमरान मलिक को अब गेंदबाजी के लिए लाया गया है...

11.6 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

11.5 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को शिमरन हेटमायर ने खेलकर एक रन लिया|

11.4 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! फ्री हिट गेंद का फ़ायदा नहीं उठा सके शिमरन हेटमायर!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का सोचा| गेंद की गति और टर्न से चकमा खा गए और गेंद सीधा शरीर को जा लगी| रन नहीं मिल सका|

11.4 ओवर (2 रन) नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो बॉल करार दिया| बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

11.4 ओवर (2 रन) वाइड!! इसी के साथ बाई के रूप में आया एक रन!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्लेबाज़ के साथ-साथ कीपर को भी चकमा देती हुई गेंद फाइन लेग की ओर गई जहाँ से लेग बाई के रूप में एक रन मिला|

11.4 ओवर (1 रन) वाइड!! टर्न होकर लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

11.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

11.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

11.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर खेलकर एक रन लिया|

रवीन्द्र जडेजा को अब गेंदबाजी के लिए लाया गया है...

10.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| फील्डर के हाथ में टप्पा खाकर गई गेंद| रन नहीं आ सका|

10.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

10.4 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलकर एक रन लिया|

10.3 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

10.2 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

10.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद पर डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: