"चमत्कार करते हैं पांडे जी.." अपनी टीम को चैंपियन बनाने के लिए 'सुपरमैन' बना खिलाड़ी, बाउंड्री पर छलांग लगाकर ऐसे पलट दिया मैच, Video

वहीं, मैच में मनीष ने हुबली टाइगर्स की ओर से बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंद पर 50 रन की पारी खेली थी. हुबली टाइगर्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकटे पर 203 रन बनाए थे जिसके बाद मैसूर वॉरियर्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 195 रन ही बना सकी, हुबली टाइगर्स  की टीम कर्नाटक प्रीमियर लीग का खिताब जीतने में सफल हो गई.

मनीष पांडे ने किया चमत्कार

KSCA T20 2023 Final:क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाज और गेंदबाज अपनी टीम को जीत दिलाने में कई बार सफल रहते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि  कभी किसी फील्डर ने अपनी टीम को जीत दिलाई है. ऐसा मुमकिन कर दिखाया है क्रिकेटर मनीष पांडे ने. दरअसल, महाराज टी20 लीग के फाइनल मैच में हुबली टाइगर्स  ने  मैसूर वॉरियर्स को 8 रन से हराकर खिताब अपने नाम करने में सफलता पाई ,लेकिन हुबली टाइगर्स  की इस  जीत में मनीष पांडे (Manish Pandey viral video) ने कमाल किया. 

हुआ ये कि हुबली टाइगर्स  के कप्तान मनीष ने अहम मौके पर बाउंड्री पर शानदार फील्डिंग करके अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई, सोशल मीडिया पर उनके द्वारा बाउंड्री पर शानदार फील्डिंग का वीडियो वायरल हो रहा है. 

बता दें कि एक समय मैसूर वॉरियर्स  को जीत के लिए 4 गेंद पर 11 रन की दरकार थी. ऐसे में गेंदबाज एल मनवंत कुमार की गेंद पर बैटर जगदीश सुचित ने हवाई शॉट मारा, पहले नजर में शॉट को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता था कि गेंद छक्के के लिए जाएगी. लेकिन तभी चमत्कार हुआ और मनीष पांडे ने बाउंड्री पर छलांग लगाकर छक्के के लिए जा रही गेंद को रोककर कमाल कर दिया. जहां बल्लेबाज को 6 रन मिलने चाहिए थे, वहां बल्लेबाज को सिर्फ 1 रन ही बने. 


इसके बाद गेंदबाज ने बाकी बची सभी गेंद शानदार फेंकी और टीम को 8 रन से जीत दिला दी. एक और जहां गेंदबाज ने कमाल का ओवर करके अपनी टीम को खिताब दिला दिया तो वहीं मनीष पांडे ने जिस अंदाज में छक्के के लिए जा रही गेंद को 1 रन में तब्दील किया, उसने विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया. सोशल मीडिया पर पांडे जी के इस कमाल की खूब तारीफ हो रही है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं, मैच में मनीष ने हुबली टाइगर्स की ओर से बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंद पर 50 रन की पारी खेली थी. हुबली टाइगर्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकटे पर 203 रन बनाए थे जिसके बाद मैसूर वॉरियर्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 195 रन ही बना सकी, हुबली टाइगर्स  की टीम कर्नाटक प्रीमियर लीग का खिताब जीतने में सफल हो गई.