विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2022

चहल की बीवी के साथ रियान पराग ने किया 'बीहू डांस', ऐसी गजब केमेस्ट्री देख दंग रह गए लोग- Video

IPL 2022: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा (Yuzvendra Chahal's wife Dhanashree Verma) अपने सोशल मीडिया पोस्ट के लिए खूब सुर्खियां बटोरती है

चहल की बीवी के साथ रियान पराग ने किया 'बीहू डांस', ऐसी गजब केमेस्ट्री देख दंग रह गए लोग- Video
चहल की बीवी के साथ रियान पराग ने किया 'बीहू डांस

IPL 2022: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा (Yuzvendra Chahal's wife Dhanashree Verma) अपने सोशल मीडिया पोस्ट के लिए खूब सुर्खियां बटोरती है. अब एक और वीडियो की वजह से धनश्री सुर्खियों में हैं. इस बार धनश्री राजस्थान रॉयल्स के प्लेयर रियान पराग (Riyan Parag) के साथ 'बीहू डांस' (Bihu dance) कर लोगों का दिल जीत रहीं हैं. दरअसल धनश्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वो और पराग एक साथ मिलकर परंपरागत बीहू डांस करते दिख रहे हैं. दोनों की डांस स्टेप फैन्स को खूब पसंद आ रहे हैं. लोग इंस्टाग्राम पर दोनों की भरपूर तारीफ भी करते हुए कमेंट कर रहे हैं. इस डांस वाले वीडियो को पोस्ट कर धनश्री ने कैप्शन में लिखा,  'बहुत प्यारा और मजेदार.'असमिया.''

IPL 2022: हर्षल पटेल बहन को याद कर हुए इमोशनल, 'आपके कारण ही IPL में.."

बता दें कि रियान आसाम से हैं और बीहू डांस वहां का लोक नृत्य है जो बिहू उत्सव से संबंधित है. ऐसे में पराग और धनश्री ने सोशल मीडिया पर इस डांस वाले वीडियो को पोस्ट कर फैन्स का दिल जीत लिया है. बात करें धनश्री के पति क्रिकेटर चहल के बारे में तो इस सीजन में गजब की गेंदबाजी कर धमाल मचा रखा है. चहल के नाम इस सीजन में अबतक 5 मैच में 12 विकेट चटका लिए हैं. चहल को आरसीबी ने रिटेन नहीं किया था. जिसके बाद ऑक्शन में राजस्थान ने इस लेग स्पिनर को 6.50 Cr में खरीदकर टीम में शामिल किया था. 

फर्ग्युसन की तूफानी गेंद को झेल नहीं पाया रायडू का बल्ला, ऐसे टूट गया, फिर गेंदबाज ने यूं उड़ाया मजाक- Video

इस सीजन की बात करें तो आईपीएल में पराग का परफॉर्मेंस औसत ही रहा है. अबतक पराग ने 5 मैच में केवल 43 रन बनाए हैं. वैसे, ओवरऑल बात करें तो पराग ने आईपीएल में 35 मैच अबतक इस खबर को लिखे जाने तक खेल लिए, इस दौरान उनके बल्ले से केवल एक अर्धशतक निकला है.  

IPL 2022: शास्त्री ने कप्तान श्रेयस को सराहा, पूर्व कोच ने डाली अय्यर के सकारात्मक पहलुओं पर रोशनी

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com