विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2023

'बचके रहना रे बाबा ..'अश्विन की चालाकी से नॉन स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज लाबुशाने के छूटे पसीने , देखें Video

IND vs AUS Delhi Test: अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने हाल के समय में मांकडिंग रन आउट को लेकर खुलकर बात की है. जब से उन्होंने आईपीएल में जोस बटलर को मांकडिंग रन आउट किया तब से मांकडिंग रन आउट की प्रक्रिया सुर्खियों में हैं.

'बचके रहना रे बाबा ..'अश्विन की चालाकी से नॉन स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज लाबुशाने के छूटे पसीने , देखें Video
अश्विन की चालाकी से बाल-बाल बचे Marnus Labuschagne

IND vs AUS Delhi Test: अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने हाल के समय में मांकडिंग रन आउट को लेकर खुलकर बात की है. जब से उन्होंने आईपीएल में जोस बटलर को मांकडिंग रन आउट किया तब से मांकडिंग रन आउट की प्रक्रिया सुर्खियों में हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि अश्विन के कारण ही अब बल्लेबाज नॉन स्ट्राइक पर संभल कर खड़े रहते हैं. अब इसका ताजा सबूत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच में देखने को मिला, जब अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने (Marnus Labuschagne) के खिलाफ नॉन स्ट्राइक एंड पर यह तरीका अपनाया. हालांकि समय रहते लाबुशाने अश्विन के इरादे को भांप गए और पलक झपकते ही अपने क्रीज के अंदर पहुंच गए. वैसे, अश्विन ने इसपर ज्यादा रिएक्ट नहीं किया लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैन्स जमकर इसपर रिएक्ट कर रहे हैं. 

बता दें कि दिल्ली टेस्ट मैच में अश्विन ने अपनी फिरकी का जादू दिखाना शुरू कर दिया है. लंच से पहले तक अश्विन ने लाबुशाने और स्मिथ को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका दिया. अश्विन ने मार्नस लाबुशाने को LBW आउट कर पवेलियन की राह दिखाई तो वहीं स्मिथ को विकेटकीपर भरत के हाथों कैच कराकर 3 गेंद के अंदर 2 विकेट लेकर कंगारू टीम को बैकफुट पर पहुंचा दिया. 

अश्विन से पहले मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर को आउट कर पवेलियन भेजा था. लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 94 रन बनाए थे, वहीं, जब दूसरे सेशन का खेल शुरू हुआ तो शमी ने एक बार फिर कमाल दिखाया और ट्रेविड हेड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया था. 

--- ये भी पढ़ें ---

* "Shikhar Dhawan ने तोड़ी चुप्पी, ODI World Cup के लिए Team India में वापसी कर पाएंगे या नहीं, खुलकर बोले
* W, W, W, W, W, 20 साल के पाकिस्तानी गेंदबाज ने 150kmph की रफ्तार से गेंदबाजी कर PSL में काटा गदर, फैन्स बोले- 'अगला शोएब अख्तर', देखें Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com