विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2022

उमरान मलिक के बाद जम्मू कश्मीर का एक और गेंदबाज मचा रहा है सनसनी, 'स्विंग' खाती गेंदों से बल्लेबाजों के स्टंप उड़ाने में है माहिर-Video

IPL 2023: जम्मू कश्मीर के उस उभरते हुए गेंदबाज का नाम है. औकिब नबी (Auqib Nabi), नबी हाल ही में जम्मू कश्मीर की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे. 

उमरान मलिक के बाद जम्मू कश्मीर का एक और गेंदबाज मचा रहा है सनसनी,  'स्विंग' खाती गेंदों से बल्लेबाजों के स्टंप उड़ाने में है माहिर-Video
Auqib Nabi

IPL 2023 Auction: जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी तेज गति वाली गेंदों से विश्व क्रिकेट को हैरान किया और इस समय वो भारत के सबसे तेज गेंदबाज में से एक बन गए हैं. आईपीएल में कमाल की गेंदबाजी करने के कारण ही उमरान को भारत के लिए टी-20 में डेब्यू करने का मौका मिला. भले ही उमरान को टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन अब वो न्यूजीलैंड दौरे पर गए हैं. उमरान को भारत की टी-20 टीम में शामिल किया गया है. तेज गेंदबाज उमरान की गेंदबाजी ने विश्व क्रिकेट को चौंकाया है और उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य का सितारा बताया जा रहा है. अब उमरान के बाद जम्मू कश्मीर के एक और गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से घरेलू क्रिकेट में तहलका मचा रखा है. जम्मू कश्मीर के उस उभरते हुए गेंदबाज का नाम है. औकिब नबी (Auqib Nabi), नबी हाल ही में जम्मू कश्मीर की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे. 

औकिब नबी की गेंदबाजी में खासियत यह है कि वो अपनी रफ्तार के अलावा स्विंग गेंदबाजी में भी महारथ हासिल है. उनके द्वारा अपने सोशल मीडिया पर कई वीडियो शेयर किए गए हैं जिसमें वो अपनी गेंदबाजी से जलवा दिखाते नजर आ रहे हैं. उनकी गेंदबाजी में स्विंग भी दिखाई पड़ रही है. क्रिकेट फैन्स उनकी गेंदबाजी देखकर आईपीएल फ्रेंचाइजी से अपील कर रहे हैं कि जिस तरह से आपने उमरान को भारतीय क्रिकेट लीग में खेलने का मौका दिया है, उसी तरह से अब औकिब नबी को भी आईपीएल में खेलने का मौका मिला. अब फैन्स द्वारा की जा रही यह अपील फ्रेंचाइजी खेमें जाती है या नहीं, यह तो भविष्य में पता चलेगा लेकिन यकीनन औकिब नबी की गेंदबाजी देखकर यही उम्मीद की जा रही है कि वो भी भारतीय क्रिकेट में मौका मिले तो अपनी गेंदबाजी से छा सकते हैं. 

जम्मू कश्मी के लिए खेलते हैं औकिब नबी
औकिब नबी ने अबतक 10 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 28 विकेट अर्जित किए हैं, इसके अलावा लिस्ट ए में उनके नाम 19 विकेट दर्ज है. इसके साथ-साथ टी-20 में 17 मैच खेलकर नबी ने 20 विकेट निकाले हैं. Auqib Nabi में खास बात ये है कि वो बल्ले से भी उपयोगी पारी खेल सकते हैं. फर्स्ट क्लास में उनके नाम 313 रन हैं तो वहीं टी-20 में 67 रन हैं. 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हैट्रिक लेने वाले जम्मू कश्मीर के पहले गेंदबाज 
बता दें कि इसी साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में औकिब ने हैट्रिक विकेट लेने का कमाल किया था. वो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में जम्मू कश्मीर की ओर से हैट्रिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सर्विसेज के खिलाफ मैच में उनकी गेंदबाजी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटी थी. 

IPL 2023 mini-auction: क्रिकेट के 'सिकंदर' पर हो सकती है जमकर पैसों की बारिश, जिम्बाब्वे क्रिकेट के लिए रच सकते हैं इतिहास

भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, 2 बड़े दिग्गज को बाहर कर चौंकाया

स्पोर्ट्स के जुड़ी हर एक खबरों के लिए सब्सक्राइब करें NDTV SPORTS HINDI यू-ट्यूब चैनल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: