विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2022

बांग्लादेश के तास्किन अहमद ने बरपाया कहर, कातिलाना गेंदबाजी कर नीदरलैंड के उड़ाए होश, बल्लेबाजों का हुआ बुरा हाल- Video

T20 World Cup: नीदरलैंड के खिलाफ बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तास्किन अहमद (Taskin Ahmed) ने गजब की गेंदबाजी की और 4 विकेट लेने में सफल रहे.

बांग्लादेश के तास्किन अहमद ने बरपाया कहर, कातिलाना गेंदबाजी कर नीदरलैंड के उड़ाए होश, बल्लेबाजों का हुआ बुरा हाल- Video
T20 World Cup 2022: तास्किन अहमद ने बरपाया कहर

T20 World Cup: नीदरलैंड के खिलाफ बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तास्किन अहमद (Taskin Ahmed) ने गजब की गेंदबाजी की और 4 विकेट लेने में सफल रहे. उनकी गेंदबाजी का ही जादू था कि नीदरलैंड की टीम यह मैच जीतने में सफल ऱही. आयरलैंड के खिलाफ तास्किन ने आग उगलती हुई गेंदों पर आयरलैंड के बल्लेबाजों को क्रीज पर रूकने ही नहीं दिया. बता दें कि तेज गेंदबाज तास्किन अहमद ने नीदरलैंड की पारी की पहली दो गेंद पर 2 विकेट लेकर धमाल मचा दिया. उन्होंने पहली गेंद पर विक्रमजीत सिंह को आउट किया तो वहीं दूसरी गेंद पर बेस डी लीडे को आउट कर यह कमाल किया. तास्किन की गेंद हवा में भी तैरती हुई नजर आई थी. 

वहीं, मैच की बात की जाए तो तास्किन अहमद ने 25 रन देकर चार विकेट झटके जिसकी बदौलत बांग्लादेश ने धीमे बल्लेबाजी प्रदर्शन से वापसी करते हुए सोमवार को यहां टी20 विश्व कप के शुरूआती सुपर 12 मैच में नीदरलैंड को नौ रन से हरा दिया. पाओल वान मीकेरेन ने 21 रन देकर दो विकेट झटके थे जिससे नीदरलैंड ने पावरप्ले के बाद वापसी करते हुए बांग्लादेश को आठ विकेट पर 144 रन ही बनाने दिये. इसके बाद बांग्लादेश को गेंदबाजी विभाग में शानदार प्रदर्शन करने की जरूरत थी और उन्होंने तास्किन की बदौलत ऐसा किया जिससे टीम नीदरलैंड को 135 रन पर समेटने में सफल रही। इस तेज गेंदबाज ने पहली दो गेंद पर दोहरे झटके दे दिये.

कोलिन एकरमैन ने 48 गेंद में 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन उन्हें दूसरे छोर पर साथ नहीं मिला। नीदरलैंड के लिये मीकेरेन ने 24 और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 16 रन का योगदान दिया। बाकी बल्लेबाज दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके. यह बांग्लादेश की टी20 विश्व कप के दूसरे दौर में पहली जीत है। अब टीम गुरूवार को सिडनी में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। नीदरलैंड का सामना भारत से

IND vs PAK : भारत ने पाकिस्‍तान को हराकर देशवासियों को दिया दिवाली का 'विराट' तोहफा

इससे पहले वान मीकेरेन ने पावरप्ले में ही सौम्य सरकार (14 रन) को आउट कर दिया जिसके बाद बांग्लादेश ने 33 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिये थे. अफीफ हुसैन ने 27 गेंद में 38 रन बनाकर एक छोर संभाले रखा लेकिन उन्हें कोई साथ नहीं मिला। कप्तान शाकिब अल हसन और लिटन दास (09) भी सस्ते में आउट हो गये.

अफीफ ने दो बाउंड्री लगायी और इतने ही छक्के जड़े जिसमें मोसादेक हुसैन (12 गेंद में नाबाद 20 रन) ने उनका साथ निभाकर स्कोर बढ़ाया. टी20 विश्व कप में पदार्पण कर रहे 19 साल के लेग स्पिनर शरीज अहमद ने शाकिब का विकेट झटका. अहमद ने तीन ओवर में 27 रन देकर एक विकेट लिया. बांग्लादेश ने नजीमुल हुसैन शंटो (25 रन) और सरकार (14) की बदौलत मजबूत शुरूआत की जिन्होंने पहले विकेट के लिये पांच ओवर में 43 रन की भागीदारी निभायी. पर इसके बाद टीम ने लगातार विकेट गंवा दिये. (इनपुट भाषा के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: