
IPL 2020 RR vs SRH: आईपीएल के 40वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals) के रोबिन उथप्पा (Robin Uthappa) अच्छी शुरूआत पाने के बाद दुर्भाग्य से रन आउट हो गए. उथ्पपा और बेन स्टोक्स (Ben stokes) ने मिलकर जबर्दस्त शुरूआत दी लेकिन चौथे ओवर में दोनों बल्लेबाजों के बीच गलतफहमी पैदा हुई जिसका परिणाम उथप्पा को भुगतना पड़ा. रोबिन उथप्पा 13 गेंद पर 19 रन बनाकर रन आउट हुए. उथप्पा अपनी पारी में 2 चौका और एक छक्का जमाने में सफल भी रहे थे. जिस तरह से रोबिन हैदराबाद के गेंदबाजों पर प्रहार कर रहे थे उससे ऐसा प्रतित हो रहा था कि आज वो कुछ बड़ा कमाल करेंगे. लेकिन एक बार फिर उनकी किस्मत ने उनको धोखा दिया और दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट हो गए.
WATCH - Error Alert: Uthappa is run-out
— IndianPremierLeague (@IPL) October 22, 2020
Uthappa goes for a run, Stokes sends him back, Holder hits the stumps & Uthappa is run-out.https://t.co/X4lzPZJdHF #Dream11IPL pic.twitter.com/uMWXGsNkzz
उथप्पा ने आईपीएल में बतौर ओपनर 2000 रन पूरा करने में भी सफल रहे. आईपीएल में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले लिस्ट में रोबिन उथप्पा 10वें नंबर पर हैं. उथप्पा से आगे केएल राहुल हैं जिन्होंने ओपनर के तौर पर बल्लेबाजी करते हुए 2017 रन अबतक बना लिए हैं.
एक्टर शाहिद कपूर के कवर ड्राइव को देखकर सुरेश रैना, बोले- सुपर...देखें Video
Gone, but not before giving us a solid start. @robbieuthappa also achieved this feat as an #IPL opener today! #RRvSRH | #HallaBol | #RoyalsFamily | #IPL2020 pic.twitter.com/takSR6WoSf
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) October 22, 2020
आईपीएल में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है. धवन के नाम आईपीएल में बतौर ओपनर 4637 रन दर्ज है.रोबिन उथप्पा ने वैसे ओवरऑल आईपीएल करियर में 4558 रन बनाए हैं जिसमें 24 अर्धशतक शामिल है. इस सीजन में उथप्पा का बल्ला खामोश रहा है. 9 मैच में केवल 147 रन ही बना पाए हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं