विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2020

KXIP vs SRH: राशिद खान ने हवा में ललचाई गेंद फेंककर, 'KL Rahul' को ऐसे किया बोल्ड..देखें Video

KXIP vs SRH: आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 43वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में केवल 127 रन ही 7 विकेट के नुकसान पर बना पाए.

KXIP vs SRH: राशिद खान ने हवा में ललचाई गेंद फेंककर, 'KL Rahul' को ऐसे किया बोल्ड..देखें Video
KXIP vs SRH: राशिद खान ने हवा में फेंकी ललचाई गेंद, KL Rahul यूं हो गए बोल्ड..देखें Video
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पंजाब के खिलाफ राशिद खान की गजब गेंदबाजी
जादूई गेंद पर केएल राहुल को किया बोल्ड
ललचाई गेंद फेंककर ऐसे चटकाया केएल राहुल का विकेट

KXIP vs SRH: आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 43वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में केवल 127 रन ही 7 विकेट के नुकसान पर बना पाए. हैदराबाद के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की जिसके कारण केएल राहुल  (KL Rahul) और क्रिस गेल  (Chris Gyale) जैसे बल्लेबाज भी खुलकर रन नहीं बना सके. पंजाब की ओर से सबसे ज्यादा रन निकोलस पूरन ने बनाए. पूरन 32 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, हैदराबाद के मैजिक स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan)ने एक बार फिर  अपनी कलात्मक गेंदबाजी का नमूना पेश किया और 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लेने में सफल रहे. राशिद खान ने केएल राहुल और दीपक हुडा को आउट करने में सफलता पाई. 

KXIP vs SRH: पिता के निधन के बाद भी पंजाब का यह खिलाड़ी उतरा मैदान पर, 14 गेंद पर खेली यादगार पारी

राशिद खान (Rashid Khan) ने खासकर पंजाब के कप्तान केेएल राहुल को अपनी मैजिक गेंद पर बोल्ड किया वो बेहद ही कमाल का था. टूर्नामेंट में शतक जमा चुके केएल राहुल भी राशिद की मिस्ट्री में फंस गए और क्लीन बोल्ड हो गए.  राशिद की इस गेंद की चर्चा खूब हो रही है. केएल राहुल पारी के 11वें ओवर में आउट हुए, इस बार राहुल केवल 27 रन ही बना सके.

राशिद ने केएल राहुल  (KL Rahul)को हवा में फ्लाइट गेंद फेंकी जिसपर बल्लेबाज ड्राइव करने की कोशिश की लेकिन गेंद टप्पा खाने के बाद सीधे स्टंप केे अंदर घूस गई, केएल राहुल गेंद को अच्छी तरह से पढ़ नहीं पाए और बोल्ड हो गए. कुछ समय के लिए तो राहुल समझ ही नहीं पाए कि आखिर में उनके साथ ये हुआ क्या.. राशिद की इस गेंद को आईपीएल के ऑफिशियल ट्विटर पर शेयर किया गया है और गेंद को मैजित गेंद नाम दिया गया है. 

टूर्नामेंट में राशिद खान अबतक 14 विकेट चटका चुके हैं, उनकी इकोनॉमी रेट बाकी दूसरे गेंदबाजों से कहीं बेहतर है. आईपीएल 2020 में राशिद खान का इकोनॉमी 5.30 का रहा है.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: