
Nepal vs Afghanistan: Under 19 World Cup 2024 के 19वें मैच में नेपाल अंडर 19 टीम ने अफगानिस्तान अंडर 19 टीम को एक विकेट (Nepal U19 won by 1 wkt) से हरा दिया. यह एक ऐसा मैच था (Afghanistan U19 vs Nepal U19) जिसने रोमांच की सारी हदें पार कर दी थी. लेकिन किस्मत नेपाल के साथ थी जिसके कारण एक विकेट से अफगानिस्तान को हराने में सफल हो गया. दअसल, क्रीज पर आखिरी जोड़ी मौजूद थी. लेकिन सुभाष भंडारी ने दबाव को झेलते हुए चौका लगाकर टीम को एक विकेट से जीत दिला दी. दअसल, पहले अफगानिस्तान ने बल्लेबाजी की थी. अफगानिस्तान की टीम ने 40. 1 ओवर में 145 रन का स्कोर खड़ा दिया. नेपाल के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की थी जिसके कारण अफगानिस्तानी टीम केवल 144 रन ही बना सकी.
लक्ष्य नेपाल के लिए काफी छोटा था लेकिन अफगानिस्तानी गेंदबाजों ने नेपाल को एक-एक रन के लिए तरसा दिया था. यही कारण था कि जब नेपाल के 9 विकेट गिरे तो स्कोर 43.6 ओवर में 144 रन था. 144 रन पर नेपाल के 9 विकेट गिर गए थे और आखिरी जोड़ी सुभाष भंडारी और तिलक भंडारी क्रीज पर मौजूद थे. 45वां ओवर का खेल शुरू हो चुका था. फैन्स की सांसे थम गई थी. नेपाल को यहां से जीत के लिए 2 रनों की दरकार थी तो वहीं अफगानिस्तान को एक विकेट चाहिए थे. अब अफगानिस्तान के लिए गेंदबाजी करने की जिम्मेदारी अरब गुल मोमंद ने ली.
ऐसा था आखिरी विकेट और दो रन बनाने के बीच का रोमांच
अरब गुल मोमंद- पहली गेंद सुभाष भंडारी को (वाइड)
स्कोर बराबरी पर - 145
पहली गेंद पर - 0
दूसरी गेंद पर -0
तीसरी गेंद- 0
लगातार तीन गेंद पर रन नहीं बने, ऐसा लगने लगा कि कुछ मैजिक देखने को मिलेगा. बल्लेबाज सुभाष के चेहरे पर दबाव साफ झलक रहा था. गेंदबाज अरब गुल मोमंद भी इस परिस्थिति को लेकर काफी दबाव में नजर आ रहे थे.
चौथी गेंद पर- सुभाष का चौका, नेपाल एक विकेट से जीता मैच
अरब गुल मोमंद की चौथी गेंद पर सुभाष ने बैकफुट पर जाकर प्वाइंट और स्लिप के बीच से शॉट मारा, जो सीधे बाउंड्री के लिए गई और इस तरह से नेपाल की टीम रोमांचक मैच को एक विकेट से जीतने में सफल रही. इसके बाद मैदान का नजारा देखने लायक था. नेपाल के खिलाड़ी इस करिश्माई जीत का जश्न मनाने लगे. आईसीसी ने इस मैच का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कमेंटेटर नेपाली में मैच के रोमांचक पल का माहौल बता रहे हैं.
In a low-scoring thriller, Nepal held their nerve to record a one-wicket victory over Afghanistan and make to the Super Six stage of #U19WorldCup 2024 💥
— ICC (@ICC) January 29, 2024
Watch the Match Highlights with Nepali commentary 📽 pic.twitter.com/xuKy6jSq3y
बता दें कि नेपाल की ओर इस मैच में आकाश चंद (Aakash Chand) ने 5 विकेट लिए थे और उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. इस जीत के साथ ही नेपाल की टीम U19WorldCup 2024 के सुपर सिक्स स्टेज में अपनी जगह बना पाने में सफल हो गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं