विज्ञापन

Wasim Akram: लिली, थॉमसन, मार्शल नहीं, यह है दुनिया सबसे तेज गेंदबाज, वसीम अकरम के बयान से मची सनसनी

Wasim Akram Big Statement: वसीम अकरम का मानना है कि शोएब अख्तर दुनिया के सबसे तेज तर्रार गेंदबाज हैं.

Wasim Akram: लिली, थॉमसन, मार्शल नहीं, यह है दुनिया सबसे तेज गेंदबाज, वसीम अकरम के बयान से मची सनसनी
Wasim Akram
  • पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने शोएब अख्तर को दुनिया का सबसे तेज गेंदबाज माना है, जो उन्होंने नेट पर भी डरावना बताया.
  • अकरम ने कहा कि उन्होंने कई तेज गेंदबाज देखे हैं, लेकिन शोएब अख्तर की गति और गेंदबाजी की तीव्रता अद्वितीय थी.
  • अकरम ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि शोएब अख्तर की गेंदों को देखने के लिए वह हमेशा उत्साहित रहते थे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Wasim Akram Big Statement: क्रिकेट प्रेमियों के बीच हमेशा इस बात को लेकर चर्चा होती रहती है कि आखिरी दुनिया का सबसे तेज गेंदबाज कौन है. अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब हम लेकर आए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने एक खास प्रोग्राम में बातचीत के दौरान इस सवाल का जवाब दिया था. उन्होंने दुनिया के किसी अन्य गेंदबाज को नहीं, बल्कि अपने ही पूर्व साथी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को सबसे तेज तर्रार गेंदबाज करार दिया था.

59 वर्षीय पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने उस दौरान कहा था, 'शोएब अख्तर... मैंने बड़े बड़े तेज गेंदबाज देखे हैं दुनिया में. वकार (वकार यूनुस) था. मैं था. लिली (डेनिस लिली), थॉमसन (जेफ थॉमसन)... उनको देखा नहीं था. उन्हें टीवी पर खेलते हुए देखा था. हमारे से पहले मार्शल (मैलकम मार्शल) वेस्ट इंडियन. मगर शोएब जितना कोई तेज नहीं था. सिरियसली उसे नेट में भी खेलने से डर लगता था. जो आप लोग टीवी पर देखते हैं ना स्लो मोशन में गेंद लगा और वो 150 किलोमीटर. मगर जब आप उसे खेलेंगे ना. वह आपको नजर नहीं आएगी. इसलिए मैंने उसको पंजाबी में खुल्ला छड्ड दिया था और वह ज्यादा ही खुल्ला छड्ड गया.'

इस बीच एंकर ने कहा, 'वो खुला होके गंगोली (सौरव गांगुली) का करियर खा गया.' इसपर अकरम ने कहा, 'बड़े-बड़े करियर खराब किए हैं उसने. मैं कसम खाकर कहता हूं. सच में उसकी गेंद नजर नहीं आती थी. मैं हमेशा उसकी गेंदों को देखने के लिए उत्साहित रहता था.'

आपको बता दें शोएब अख्तर के ही नाम दुनिया की सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड है. उन्होंने वर्ल्ड कप 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ एक मुकाबले में 161.3 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद डालते हुए सबको चौंका दिया था. तब से अबतक क्रिकेट के मैदान में सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम दर्ज है.

यह भी पढ़ें- नासिर हुसैन-संगकारा के सामने वाशिंगटन सुंदर ने की भविष्यवाणी, लॉर्ड्स में कब मिलेगी जीत? समय भी बता दिया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com