
Wanindu Hasaranga T20I 100 Wickets: श्रीलंका के प्रमुख स्पिन गेंदबाज़ वानिंदु हसरंगा ने अपने करियर का एक खास मुकाम हासिल कर लिया है. जी हां अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक कारनामा करते हुए अब उन्होंने खुद को एक खास क्लब में शामिल कर लिया है. 100 टी20I विकेट लेने वाले दूसरे श्रीलंकाई बन गए. हसरंगा लसिथ मलिंगा के बाद टी20I में 100 विकेट तक पहुंचने वाले कुल मिलाकर ग्यारहवें खिलाड़ी और दूसरे श्रीलंकाई गेंदबाज बन गए. लेग स्पिनर हसरंगा वर्तमान में टी20I टीम के कप्तान हैं, हसरंगा ने दांबुला में अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20I के दौरान यह उपलब्धि हासिल की. हसरंगा ने 2019 में डेब्यू करने के बाद से टी20I में किसी भी अन्य गेंदबाज की तुलना में अधिक विकेट लिए हैं.
मलिंगा 100 से अधिक टी20I विकेट लेने वाले एकमात्र अन्य श्रीलंकाई गेंदबाज थे. मलिंगा अपने 76वें टी20I में इस मील के पत्थर तक पहुंचे, जबकि हसरंगा ने अपने 63वें मुकाबले में ऐसा किया, जो कि राशिद खान जिन्होंने 2021 में 53 मैचों में ऐसा किया था उनके बाद दूसरा सबसे तेज 100 टी20I विकेट है.
Wanindu Hasaranga races past 100 wickets in T20Is 🔥 pic.twitter.com/abVQLUCQXF
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 19, 2024
सबसे तेज 100 टी20घ विकेट लेने वाले खिलाड़ी
खिलाड़ी मैच
- राशिद खान 53
- वानिंदु हसरंगा 63
- मार्क अडायर 72
- लसिथ मलिंगा 76
- ईश सोढ़ी 78
हसरंगा, जिन्होंने सोमवार को दांबुला में चार ओवरों में 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए. अब उनके नाम 63 टी20I में 15.36 के औसत से 101 विकेट हैं. श्रीलंका ने दूसरे टी20 मैच में अफगानिस्तान को हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं