
Virat Kohli sledging video viral : एडिलेड टेस्ट मैच (Adelaide Pink Ball Test) में भले ही विराट कोहली (Virat Kohli viral moment) बल्ले से कोई खास कमाल नहीं कर पाए लेकिन मैदान पर अपने अंदाज से फैन्स को झूमने पर जरूर मजबूर किया. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान कोहली ने विरोधी बैटर नाथन मैकस्वीनी के खिलाफ स्लेजिंग की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. कोहली विरोधी बल्लेबाजों पर तंज कसने के लिए काफी विख्यात हैं. इस बार भी कोहली ने अपने अंदाज से फैन्स को रोमांच से सागर में ले जाने का काम किया है.
इस बार कोहली ने बुमराह की गेंद पर नाथन मैकस्वीनी के असहज होने पर तंज कसा है, जो बात कोहली ने कही है उसे स्टंप माइक ने रिकॉर्ड हो गया है. हुआ ये कि पहले दिन के आखिरी सेशन में जसप्रीत बुमराह की एक बेहतरीन गेंद पर मैकस्वीनी असहज हो गए. जिसको लेकर कोहली ने तंज सका और बल्लेबाज को लेकर कहा, "उसे कुछ पता नहीं है, जस (बुमराह)."
Always in the game, always in the ear! 😁👑🗣
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 6, 2024
ICYMI 👉🏻@imVkohli's stump mic gold from the ongoing #PinkBallTest! 🔥#AUSvINDOnStar 2nd Test 👉 LIVE NOW on Star Sports! #AUSvIND | #ToughestRivalry pic.twitter.com/9zuqd3hdAb
वैसे, नाथन मैकस्वीनी ने अबतक संयम से बल्लेबाजी की है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक नाथन मैकस्वीनी ने 97 गेंद का सामना करते हुए 38 रन बना लिए हैं. उनके साथ क्रीज पर मार्नस लाबुशेन मौजूद हैं. लाबुशेन 20 रन बनाकर नाबाद हैं. ये खबर लिखे जाने तक अबतक भारत को सिर्फ एक ही विकेट मिला है. उस्मान ख्वाजा को बुमराह ने स्लिप में रोहित के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा है.
इससे पहले भारतीय टीम 180 रन पर आउट हो गई. कंगारू गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कमाल की गेंदबाजी की और 6 विकेट लेने में सफल रहे. भारत की ओऱ से नीतीश कुमार रेड्डी ने सबसे ज्यादा 42 रन की पारी खेली. वहीं, केएल राहुल ने 37 और शुभमन गिल ने 31 रन बनाए हैं. भारत के दिग्गज विराट कोहली केवल 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं तो वहीं, रोहित 3 रन ही बना सके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं