विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंस्टाग्राम पर भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) से लाइव चैट की. इस दौरान कोहली ने कई दिलचस्प बातें शेयर की. खासकर कोहली ने भारत और पाकिस्तान के बीच साल 1996 वर्ल्डकप के दौरान हुई मैच को लेकर अपनी यादें शेयर की और कहा कि मैच में जिस तरह से वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने पाकिस्तान के बल्लेबाज आमिर सोहेल (Aamer Sohail) को क्लीन बोल्ड किया था वो क्रिकेट इतिहास के सबसे यादगार पलों में से एक है. कोहली ने कहा कि वह भी घर पर ही इस मैच को देख रहे थे, जब प्रसाद ने आमिर सोहेल को क्लीन बोल्ड किया तो उन्होंने उसी तरह से खुशी मनाई जिस तरह से वो आज मनाते हैं. कोहली ने कहा कि आमिर सोहेल का इस तरह से क्लीन बोल्ड होना काफी मजा दे गया. .विराट ने कहा कि उस पल को वो कभी नहीं भूल सकते हैं.
बता दें कि साल 1996 वर्ल्डकप क्वार्टर फाइनल में आमिर सोहेल ने भारतीय तेज गेंदबाज प्रसाद को स्लेजिंग किया था और उनकी गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाने की बात की थी जिसके बाद अगली ही गेंद पर प्रसाद ने उन्हें क्लिन बोल्ड कर पवेलियन पहुंचा दिया था. उस मैच में भारत को जीत मिली थी लेकिन प्रसाद के सोहेल को बोल्ड करना सबसे यादगार पलो में गिना जाता है. बता दें कि इसी मैच में अजय जडेजा ने वकार युनूस की गेंदबाजी पर खूब धुनाई की थी जो आज भी फैन्स नहीं भूले हैं. कोहली ने छेत्री का साथ बचपन के दिनों को भी याद किया और कहा कि कैसे अपने दोस्तों के साथ बेगानी शादी में शिरकत करने जाते थे. इसके लिए उन्होंने अलग से एक कपड़ा भी खरीदा था जिसे पहन कर वो दूसरों की शादी में शिरकत करने जाते थे और किसी को भनक तक नहीं होती थी.
इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान छेत्री ने कोहली से एक दिलचस्प सवाल भी पूछा, उन्होंने कोहली से पूछा कि यदि आपको आखिरी गेंद पर 3 रन बनानें हैं और आपको वकार युनूस और शेन वॉर्न में से किसी एक गेंदबाज को चुनना है तो आप किसे चुनेंगे. इसपर कोहली ने कहा कि वो वकार युनूस के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ने कहा कि उन्हें लगता है कि वो वकार की गेंद को आसानी के साथ हिट कर सकते हैं.
VIDEO: विराट कोहली ने कुछ दिन पहले बड़ा बयान दिया था अपने करियर को लेकर.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं